एबीवीपी के आयोजन में सीएम ने मेधावियों को किया सम्मानित

0 min read

देहरादून, 20 जुलाई। डीएवी पीजी कॉलेज में छह नई कक्षाओं के भवन निर्माण के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एक करोड़ रुपये देने की घोषणा की है। सीएम ने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा आयोजित कार्यक्रम में मेधावी छात्र छात्राओं को सम्मानित भी किया।

शनिवार को डीएवी कॉलेज के सभागार में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उत्तराखंड में प्रतिभाओं की भरमार है और उन्हें बेहतर से बेहतर मौके उपलब्ध कराने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि एबीवीपी में काम करने के दौरान उन्होंने बहुत कुछ सीखा है। सीएम ने इसके बाद कक्षा 10 और 12 में इस साल बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले 30 से ज्यादा छात्र छात्राओं को सम्मानित किया।

डीएवी में भवन निर्माण के लिए मुख्यमंत्री ने दिए एक करोड़
मुख्यमंत्री ने कॉलेज में 6 कक्षाओं के लिए अटल भवन निर्माण के लिए एक करोड़ धनराशि देने की घोषणा की। इस अवसर पर कार्यक्रम अध्यक्ष राकेश ओबराय, राष्ट्रीय मंत्री अंकित शुक्ल, क्षेत्रीय संगठन मंत्री मनोज नीखरा, प्रांत अध्यक्ष डा. ममता सिंह, प्रदेश मंत्री ऋषभ रावत, धर्मपुर नगर मंत्री आयुषी पैन्यूली, प्रांत संगठन मंत्री अंकित सुन्द्रियाल, विभाग संगठन मंत्री नागेंद्र बिष्ट, प्रदेश सह मंत्री किरन, प्रांत जनजातीय कार्य प्रमुख सागर तोमर, छात्रसंघ महासचिव सुमित कुमार, छात्रसंघ अध्यक्ष चंदन नेगी, प्रांत मीडिया सयोंजक यशवंत पंवार, प्रांत जनजातीय कार्य सह सयोंजक नितिन चौहान, जिला सयोंजक, अर्जुन नेगी, सह सयोंजक दिव्यांशु नेगी, शालिनी बिष्ट, ऋषभ, नवदीप राणा, गोविंद रावत, देवेंद्र दानू, राहुल जुयाल, बलबीर कुंवर, आकाश कुमार, अंकित पयाल आदि उपस्थित रहे।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours