देहरादून, 6 जून। अब अगर स्कूल में सीटें फुल हो गई हैं तो भी छात्रों को एडमिशन मिल सकेगा। सीबीएसई ने विशेष हालात में हर कक्षा में अतिरिक्त छात्रों को एडमिशन देने का रास्ता खोल दिया है। अब हर कक्षा में 5 अतिरिक्त छात्रों को एडमिशन दिया जा सकेगा।
सीबीएसई ने एक सेक्शन में छात्रों की संख्या बढ़ाकर 40 से 45 किया
सीबीएसई के हर स्कूल में अभी तक किसी भी कक्षा के एक सेक्शन में अधिकतम 40 छात्र ही हो सकते हैं। इससे एक भी ज्यादा छात्र को स्कूल एडमिशन नहीं दे सकता। ऐसे में अगर किसी छात्र के माता-पिता का दूसरे शहर में तबादला हो जाता है तो भी उनकी संतान को सत्र के बीच में नए शहर के स्कूल में एडमिशन नहीं मिल पाता। हर साल ऐसे सैकड़ोें मामले सामने आते हैं जिनमें पेरेंट को अपने बच्चों को एक साल पुराने शहर में किसी परिचित या रिश्तेदार के भरोसे छोड़ना पड़ता है। सिर्फ केंद्रीय संस्थानों में कार्यरत लोगों को ही केंद्रीय विद्यालयों में सत्र के बीच में एडमिशन की सुविधा मिल पाती है।
स्कूल हर सेक्शन में पांच अतिरिक्त एडमिश कर सकेगा
राज्य सरकार के कर्मचारियों या निजी क्षेत्र में काम करने वाले माता-पिता को इस तरह की सुविधा नहीं मिल पाती। विशेष हालात में बीच सत्र में आम लोगों को भी अपने बच्चों को एडमिशन दिलाने की सुविधा देने की मांग सीबीएसई से कई साल से की जा रही थी। अब बोर्ड ने इस बारे में नया नियम जारी कर यह सुविधा प्रदान कर दी है। बाेर्ड द्वारा सभी स्कूलों को भेजे गए नए सर्कुलर में कहा गया है कि तबादला जैसे मामलाें में स्कूल अब हर सेक्शन में पांच अतिरिक्त एडमिशन कर सकेगा।
हर सेक्शन में 5 अतिरिक्त छात्र के लिए बोर्ड से लेनी होगी अनुमति
हालांकि, अतिरिक्त एडमिशन सामान्य हालात में नहीं किए जा सकेंगे और इसके लिए स्कूल को बोर्ड से अनुमति भी लेनी होगी। मां आनंदमयी स्कूल के प्रधानाचार्य वीके नेगी ने बोर्ड का निर्देश मिलने की जानकारी देते हुए बताया कि इस नियम के आने के बाद अब विशेष हालात में छात्रों को एडमिशन के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा।
+ There are no comments
Add yours