CBSE ने 20 स्कूलों पर लिया कड़ा एक्शन, 17 की मान्यता रद्द- 3 को किया डाउन ग्रेड, देखें पूरी लिस्ट

1 min read

नई दिल्ली, 22 मार्च। सीबीएसई बोर्ड ने कई स्कूलों के एफीलिएशन को रद्द कर दिया है। बोर्ड ने आधिकारिक नोटिस शेयर करके यह जानकारी शेयर की है साथ ही उन स्कूलों के नाम और राज्य भी बताए हैं जो इस लिस्ट में शामिल हैंदेश में कई स्कूल सीबीएसई बोर्ड से मान्यता प्राप्त हैं। इन स्कूल को सुचारु रूप से चलाने के लिए सीबीएसई बोर्ड समय-समय पर जरूरी गाइडलाइंस शेयर करता रहता है। हाल ही में बोर्ड ने सभी स्कूलों का चोरी-छुपे इंस्पेक्शन किया था, जिसमें यह पाया गया है कि कई स्कूल ऐसे हैं जो गाइडलाइंस को फॉलो ना करते हुए कई अनौपचारिक कार्यकलाप कर रहे थे। जांच करने के बाद सीबीएसई द्वारा इन स्कूलों को स्कूलों का एफीलिएशन कैंसिल कर दिया गया है और कई स्कूलों को डाउनग्रेड भी कर दिया गया है।

इन स्कूलों का एफिलिएशन कैंसिल
राजस्थान- प्रिंस यूसीएच माध्यमिक विद्यालय, ग्लोबल इंडियन इंटरनेशनल स्कूल जोधपुर, छत्तीसगढ़- द्रोणाचार्य पब्लिक स्कूल, विकोन स्कूल विधानसाभा रोड, रायपुर, जम्मूकश्मीर- करतार पब्लिक स्कूल, महाराष्ट्र- राहुल इंटरनेशनल स्कूल, थाने, पायोनीर पब्लिक स्कूल, असम- साई आरएनएस स्कूल, गुवाहाटी, मध्य प्रदेश- सरदार पटेल पब्लिक स्कूल, भोपाल, उत्तरप्रदेश- लॉयल पब्लिक स्कूल, बुलंदशहर, ट्रिनिटी वर्ल्ड स्कूल, गौतम बुद्ध नगर, क्रीसेंट कॉन्वेंट स्कूल, केरल- पीवीस पब्लिक स्कूल, मदर टेरेसा स्कूल, उत्तराखंड- ग्यान ईस्टन इंटरनेशनल स्कूल, देहरादून, दिल्ली- सिद्धार्थ पब्लिक स्कूल, भारत माता सरस्वती मंदिर, नेशनल पब्लिक स्कूल, चंदराम पब्लिक स्कूल और मेरीगोल्ड पब्लिक स्कूल।

डाउनग्रेड किये गये स्कूल
दिल्ली- विवेकानंद स्कूल नरेला दिल्ली, पंजाब- श्री दसमेश सीनियर सैकेंड्री पब्लिक स्कूल।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours