सीबीएसई कंपार्टमेंट परीक्षा की डेटशीट, 15 जुलाई से शुरू होगी परीक्षा

1 min read

नई दिल्ली, 23 जून। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से कक्षा 10वीं और 12वीं की सीबीएसई बोर्ड कंपार्टमेंट परीक्षा को लेकर डेटशीट जारी कर दी गई है। इस परीक्षा का लिंक आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जारी किया गया है। यहां पर स्टेप्स को देखकर छात्र सीबीएसई की कंपार्टमेंट डेटशीट को देख सकते हैं।

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड यानी सीबीएसई की ओर से कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं के लिए होने वाली कंपार्टमेंट परीक्षा को लेकर डेटशीट (CBSE 12th Compartment Exam Date Sheet) जारी कर दी गई है। सीबीएसई बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर इस डेटशीट को जारी किया गया है। बोर्ड की ओर से जारी हुए नोटिफिकेशन में सीबीएसई की कंपार्टमेंट परीक्षा 15 जुलाई से आयोजित होगी। इसके अलावा छात्र आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जाकर पूरा परीक्षा शेड्यूल डाउनलोड कर सकते हैं।

सीबीएसई 10वीं 12वीं कंपार्टमेंट परीक्षा की डेट्स
सीबीएसई बोर्ड की से आधिकारिक रूप से साझा की गई जानकारी के अनुसार, कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं की कंपार्टमेंट यानी सप्लीमेंट्री परीक्षा 15 जुलाई से शुरू होकर 22 जुलाई को खत्म होगी। इसके अलावा परीक्षा एक पाली में सुबह 10 बजकर 30 मिनट से दोपहर 1:30 तक आयोजित की जाएगी। परीक्षा से 15 मिनट पहले छात्रों को प्रश्न पत्र मिल जाएगा।

सीबीएसई बोर्ड कंपार्टमेंट परीक्षा डेटशीट डायरेक्ट लिंक
CBSE Board Class 10th Compartment Date Sheet 2024 Download सीबीएसई बोर्ड की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार 12वीं में 1,22,170 छात्रों को और 10वीं में कुल 1,32,337 छात्र कंपार्टमेंट की श्रेणी में रखा गया है। गौरतलब है कि किसी छात्र के किसी एक या दो विषय में कम से कम यानी न्यूनतम अंक 33 नंबर से कम हैं तो उनके लिए कंपार्टमेंट परीक्षा आयोजित की जा रही है।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours