देहरादून, 13 मई। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की ओर से कक्षा 12वीं और 10वीं का परिणाम शुक्रवार को घोषित किया। इसके साथ ही सीबीएसई छात्रों के रिजल्ट का लंबा इंतजार भी खत्म हो गया। इस साल बोर्ड परीक्षा में लड़कियों ने बाजी मारी। 12वीं में लड़कों की तुलना में लड़कियों का पासिंग परसेंटेज 7.9 फीसदी ज्यादा रहा। जबकि 10वीं में भी लड़कों की तुलना में लड़कियों का पासिंग प्रतिशत 3.9 फीसदी ज्यादा रहा।
सीबीएसई के देहरादून रीजन में उत्तराखंड के सभी 13 और उत्तरप्रदेश के आठ जिलों के स्कूल आते हैं। बोर्ड की ओर से सुबह पहले 12वीं का रिजल्ट जारी किया गया। जबकि इसके करीब दो घंटे बाद बोर्ड की ओर से 10वीं का भी परिणाम घोषित किया गया।
रीजन में 12वीं की बोर्ड परीक्षा में 92682 छात्रों ने पंजीकरण किया। इसमें से 91636 छात्रों ने परीक्षा दी। इसके साथ ही 12वीं का पासिंग प्रतिशत 83.82 फीसदी रहा। वहीं, 10वीं की बोर्ड परीक्षा के लिए 100702 छात्रों ने पंजीकरण किया था। इसमें से 100075 छात्रों ने परीक्षा दी। जिसका पासिंग प्रतिशत 90.97 फीसदी रहा।
सीबीएसई के क्षेत्रीय अधिकारी गोपाल दत्त ने परीक्षा में पास हुए सभी छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए कहा कि बोर्ड परिणाम बनाने में पूरी पारदर्शिता एवं गाइडलाइन का पालन किया गया। बोर्ड ने इस साल भी मेरिट लिस्ट जारी नहीं की। छात्रों के बीच अस्वस्थ प्रतिस्पर्धा से बचने के लिए सीबीएसई की ओर से बीते साल से मेरिट लिस्ट जारी नहीं करने का फैसला लिया गया।
उत्तराखंड की साैम्या चाैहान ने किया देहरादून रीजन टाॅप, पाए 99.4 फीसदी अंक
सीबीएसई की ओर से 12वीं की बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। उत्तराखंड की साैम्या चाैहान ने देहरादून रीजन टाॅप किया है। सौम्या ने 99.4 फीसदी अंकों के साथ देहरादून रीजन टॉप किया है। सौम्या रुड़की के माउंट लिट्रा जी स्कूल की छात्रा है। सौम्या ने बताया कि वह पत्रकारिता के क्षेत्र के आगे बढ़ना चाहती हैं।
अगले साल 15 फरवरी से आयोजित होंगी परीक्षाएं
सीबीएसई के परीक्षा नियंत्रक संयम भारद्वाज ने सोमवार को घोषणा की कि 2024-25 शैक्षणिक सत्र के लिए कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं अगले साल 15 फरवरी से आयोजित की जाएंगी।
सीबीएसई बोर्ड 10वीं-12वीं में लड़कों से आगे लड़कियां
10वीं और 12वीं दोनों ही कक्षाओं में लड़कियां लड़कों से आगे हैं। कक्षा 12वीं में लड़कियों का उत्तीर्ण प्रतिशत लड़कों से 6.10% अधिक रहा है। इस साल 10वीं में लड़कियों ने लड़कों से बेहतर प्रदर्शन किया है। इस साल लड़कियों का पास प्रतिशत लड़कों से 2.04% ज्यादा है। लड़कियों का कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 94.75% और लड़कों का 92.71% है।
+ There are no comments
Add yours