देहरादून, 5 मार्च। कार्यक्रम में अल्पसंख्यक मोर्चे की अध्यक्ष ने सभी अतिथियों का स्वागत अभिनन्दन किया और सभी महिला कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुये कहा की आज देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में पिछली दस सालों की सरकार में हम अल्पसंख्यक महिलाओं के लिये कई योजनाओं के माध्यम से लाभ देने का काम किया गया है। मोदी ने तीन तलाक जैसी कुप्रथाओं के लेकर जो हमारे लिये लाभकारी निर्णय लिये हैं, उसके लिये मैं महानगर की ओर से मोदी का शुक्रिया एवं धन्यवाद ज्ञापित करती हूं।
सिद्धार्थ अग्रवाल ने कार्यकर्ताओं एवं अतिथियों का किया स्वागत
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे महानगर के अध्यक्ष सिद्धार्थ अग्रवाल नें सभी कार्यकर्ताओं का एवं अतिथियों का धन्यवाद किया और सफल कार्यक्रम के लिये मोर्चे की अध्यक्ष यासमीन आलम खान को बधाई दी और कहा कि आज आपके नेतृत्व में सैकडों महिलाओं के इस कार्यक्रम के माध्यम से हम सब प्रधानमंत्री का धन्यवाद करते हैं। उनका कहना था कि प्रधानमंत्री मोदी जहां सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण का मंत्र लेकर देश को परम गौरव की ओर बढा रहे हैं।
अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष इंतजार हुसैन ने सभी कार्यकर्ताओं का धन्यवाद किया और कहा कि हमारी महिलायें इस कार्यक्रम के माध्यम से देश की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का शुुक्रिया अदा कर रही हैं, जिन्होंने हमारे समाज की कई कुरीतियों को दूर कर अल्पसंख्यक मोर्चे की महिलाओं के लिये नये समाज की रचना की है जो इनके जीवन को सशक्त और मजबूत बनायेगा।
कई कांग्रेसी भाजपा में हुए शामिल
भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश कोहली एवं उत्तराखण्ड सरकार में दर्जाधारी मंत्री मधू भट्ट नें सभी अतिथियों का एवं कार्यकर्ताओं का स्वागत अभिनन्दन किया। कार्यक्रम में कांग्रेस पार्टी से कई कार्यकर्ताओं ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण करी जिसमें सरदार जसपाल सिंह, सोनू, दानिस कुरैशी, गुलफाम, रजिया खान, इकबाल के साथ कई कार्यकर्ताओं नें संकल्प लिया की हम भारतीय जनता पार्टी का निष्ठा के साथ कार्य करेंगे।
कार्यक्रम में अल्पसंख्यक मोर्चा प्रदेश महामंत्री अनीश गौड़, महानगर उपाध्यक्ष राजेन्द्र ढिल्लों, महानगर प्रभारी मोर्चा एवं सह मीडिया प्रभारी प्रदीप कुमार, महानगर मंत्री देवेन्द्र पाल मोन्टी, अंकुर जैन, सबीना सिद्धकी, गुरप्रीत सिंह छाबडा, नाजीम राठी, कार्यक्रम संयोजक एवं मंच संचालन शहजाद खान, आसिफ शेख, सोनू सरदार, साजिद अली, अनस बेग, अकबर कुरैशी, शमशाद कुरैशी, गुडिया खान, रूबीना, शहाना, शबनम, सारिका, सब्बौ, रूकशाना, रूकसार, तनुजा, सहराना, अमरीन, सबीना, रेश्मा मण्डल अध्यक्ष इजराईल मलिक, शहजाद अंसारी, अबरार, आजम खान, जुबैर, कारी साबीर, साकीर, रईस अंसारी, इकबाल अफजल एवं सैकड़ों महिलायें उपस्थित थी।
+ There are no comments
Add yours