बुमराह-पंड्या के करामाती खेल से टी20 विश्वकप में पाकिस्तान के लिए मुश्किलें बढ़ीं

1 min read

स्पोर्ट्स डेस्क, 9 जून। टी20 वर्ल्ड कप 2024 के एक रोमांचक मैच में भारतीय टीम ने पाकिस्तान को 6 रनों से हरा दिया. मौजूदा वर्ल्ड कप में भारत की यह लगातार दूसरी जीत रही. रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने हाल ही में आयरलैंड को 8 विकेट से हराया था. दूसरी ओर पाकिस्तान की यह लगातार दूसरी हार रही.

आईसीसी मेन्स टी20 वर्ल्ड कप 2024 में 9 जून (रविवार) को भारतीय टीम और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला खेला गया. न्यूयॉर्क के नसाऊ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में भारतीय टीम ने 6 रनों से जीत दर्ज की. मुकाबले में पाकिस्तान को जीत के लिए 120 रनों का टारगेट मिला था, मगर वह सात विकेट खोकर 113 रन ही बना सकी. टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में भारत की पाकिस्तान के खिलाफ आठ मैचों में यह सातवीं जीत रही.

मुकाबले में भारतीय टीम की जीत के हीरो जसप्रीत बुमराह और हार्दिक पंड्या रहे, जिन्होंने गेंद से गेम पलट दिया. पाकिस्तान का स्कोर एक समय दो विकेट पर 72 रन था, लेकिन उसके बाद भारतीय गेंदबाजों ने धमाकेदार वापसी की. जसप्रीत बुमराह ने 4 ओवर में महज 14 रन देकर तीन विकेट लिए. वहीं हार्दिक पंड्या ने भी फखर जमां और शादाब खान को आउट करके कमबैक कराने में अहम भूमिका निभाई. अर्शदीप सिंह और अक्षर पटेल ने भी एक-एक विकेट लिया. अर्शदीप ने ही मैच का आखिरी ओवर फेंका था. जिसमें पाकिस्तान को 18 रन बनाने थे.

इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने दूसरे ही ओवर में विराट कोहली का विकेट गंवा दिया था. कोहली 4 रन बनाकर नसीम शाह की गेंद पर चलते बने. फिर कप्तान रोहित शर्मा भी शाहीन आफरीदी की गेंद पर चलते बने. रोहित ने 13 रन बनाए. इसके बाद बाएं हाथ के बल्लेबाजों अक्षर पटेल और ऋषभ पंत ने तीसरे विकेट के लिए 39 रन जोड़कर पारी को संभाला. पटेल बड़ा शॉट मारने के चक्कर में नसीम की गेंद पर बोल्ड हुए.

भारत ने 30 रनों के भीतर गंवाए 7 विकेट
अक्षर पटेल के आउट होने के बाद सूर्युकमार यादव और ऋषभ पंत के बीच अच्छी साझेदारी हुई. एक समय भारत का स्कोर तीन विकेट पर 89 रन था और ऐसा लग रहा था कि वह इस पिच पर अच्छा स्कोर खड़ा करने में कामयाब हो जाएगा, मगर पाकिस्तानी गेंदबाजों ने शानदार कमबैक करते हुए भारत को लगातार झटके दिए. भारत ने 30 रनों के अंदर 7 विकेट गंवाए.

भारतीय टीम 19 ओवर ही खेल सकी और उसने 119 रन बनाए. ऋषभ पंत ने सबसे ज्यादा 42 रनों की पारी खेली. भारत की ओर से ऋषभ पंत ने सबसे ज्यादा 31 गेंदों पर 42 रन बनाए, जिसमें छह चौके शामिल रहे. वहीं अक्षर पटेल ने 2 चौके और एक सिक्स की मदद से 18 गेंदों पर 20 रन बनाए पाकिस्तान की ओर से हारिस रऊफ और नसीम शाह ने तीन-तीन विकेट लिए. वहीं मोहम्मद आमिर को दो विकेट मिला.

USA जैसी कमजोर टीम से हार चुका पाकिस्तान
रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने हाल ही में आयरलैंड को 8 विकेट से हराया था. यह इस वर्ल्ड कप में भारत का पहला मैच था, जिसे उसने 46 गेंद बाकी रहते जीत लिया था. अब कप्तान रोहित ने पाकिस्तान के खिलाफ इस मुकाबले में भी उसी मैच विनिंग टीम को उतारा.

दूसरी ओर पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम ने अपनी प्लेइंग-11 में इमाद वसीम को एंट्री दी. जबकि आजम खान को बाहर का रास्ता दिखाया गया है. बता दें कि इस वर्ल्ड कप के पहले मैच में पाकिस्तान को USA ने हराया था. उस मैच में चोट के कारण इमाद खेल नहीं सके थे.

टी20 इंटरनेशनल में जब भी भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने आई हैं, तब फैन्स को रोमांचक मुकाबला देखने को मिला है. दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 13 टी20 मुकाबले खेले गए हैं. इसमें भारतीय टीम ने 9 मैच जीते हैं, जबकि 3 में पाकिस्तान को सफलता मिली है. एक मैच टाई हुआ था, जिसमें भारत ने बॉलआउट में जीत हासिल की थी.

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours