देहरादून, 10 मार्च। रविवार को प्रदेश के बीपीएड, एमपीएड प्रशिक्षित बेरोजगार संगठन ने प्रदेश अध्यक्ष जगदीश चंद पांडे के नेतृत्व में शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत से उनके आवास यमुना कॉलोनी में मुलाकात कर अपनी मांगों को उनके समक्ष रखा एवं राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुसार तहत शारीरिक शिक्षक को अनिवार्य करने के संबंध में वार्ता की गई।
प्रशिक्षित बेरोजगार संगठन मांग करते हुए कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुसार शारीरिक शिक्षा विषय व शारीरिक शिक्षक प्रत्येक विद्यालय में अनिवार्य रूप से रखा जाए। उच्च प्राथमिक विद्यालय में शारीरिक शिक्षक की नियुक्ति करने के संबंध में शासन में E फाइल संख्या 27162 गतिमान है इसे जल्द से जल्द कैबिनेट बैठक में लाया जाए। इंटर कॉलेज में व्यायाम का प्रवक्ता पद जल्द से जल्द सृजित किया जाए
वहीं शिक्षा मंत्री ने कहा कि इस संबंध में वह शिक्षा सचिव से वार्ता कर कल की कैबिनेट में उच्च प्राथमिक विद्यालय में शारीरिक शिक्षक की भर्ती से संबंधित प्रस्ताव को लायेगे साथ ही मंत्री द्वारा कल पुनः प्रशिक्षित बेरोजगारों से मिलने के लिए कहा गया। मिलने वालों में प्रदेश अध्यक्ष जगदीश पांडे, संजय त्रिपाठी, अनिल राज, दीपक रावत, अजीत पयाल, भुवनेश, आशीष, प्रवीण राजपूत, आलोक तोमर, कृपाल सिंह, ईश्वर, मेहरबान आदि रहे।
+ There are no comments
Add yours