डिप्लोमा प्रोग्राम्स के लिए अजीम प्रेमजी विश्वविद्यालय ने आवेदन आमंत्रित किए

1 min read

देहरादून,4 दिसम्बर। अजीम प्रेमजी विश्वविद्यालय एजुकेशन में डिप्लोमा प्रोग्राम्स के लिए आवेदन आमंत्रित कर रहा है। ये डिप्लोमा प्रोग्राम अज़ीम प्रेमजी विश्वविद्यालय के बेंगलूरु कैम्पस में चलेंगे। डिप्लोमा प्रोग्राम्स निम्नानुसार होंगे, पोस्ट ग्रैजुएशन डिप्लोमा इन एजुकेशन – आरंभिक बाल्यावस्था शिक्षा,पोस्ट ग्रैजुएशन डिप्लोमा इन एजुकेशन-आरंभिक बाल्यावस्था शिक्षा, पोस्ट ग्रैजुएशन डिप्लोमा इन एजुकेशन -समावेशी शिक्षा, पोस्ट ग्रैजुएशन डिप्लोमा इन एजुकेशन-सीखने में अक्षमता वाले बच्चों को पढ़ाना। प्रवेश 2025 महत्त्वपूर्ण तिथियां आवेदन की आखि़री तारीख़ 12 जनवरी 2025, साक्षात्कार दिसम्बर 2024 और जनवरी 2025 कक्षाओं की शुरुआत मार्च, 2025 रहेंगी।

ये एक साल के पार्ट-टाइम डिप्लोमा का पाठ्यक्रम हैं। इसमें शिक्षा क्षेत्र के सिद्धांतों और उसके व्यावहारिक पक्षों को  मान रूप से पढ़ाया जायेगा। कक्षाएं ऑनलाइन और ऑफ़लाइन दोनों तरीकों से होंगी। इन डिप्लोमा प्रोग्राम्स का मक़सद बेहतर व्यावसायिक विकास कार्यक्रमों की कमी को पूरा करना है, ताकि स्कूल व्यवस्था में काम करने वाले पेशेवरों और शिक्षकों में आवश्यक क्षमता और कौशल विकसित किए जा सके। अज़ीम प्रेमजी विश्वोविद्यालय में स्कूल ऑफ़ एजुकेशन के निदेशक, अंकुर मदान का कहना है, अज़ीम प्रेमजी विश्वविद्यालय में चलाये जाने वाले एजुकेशन से संबंधित डिप्लोमा प्रोग्राम राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 में परिकल्पित न्यायसंगत और समावेशी समाज के लक्ष्य को पूरा करने के लिए तैयार किए गए हैं।

ये कार्यक्रम शिक्षकों और स्कूल प्रशासकों को मुख्य रूप से आरंभिक बाल्यावस्था शिक्षा, समावेशी शिक्षा और सीखने में अक्षमता जैसे क्षेत्रों में ज्ञान, कौशल और दृष्टिकोण प्रदान करेंगे। इन प्रोग्राम्स को कुछ इस तरह तैयार किया गया है कि शिक्षक इस अवधि में जो कुछ सीखेंगे, उसे वे कक्षा में लागू कर पाएँगे। साथ ही अपने अध्यापन को और बेहतर बनाने के लिए सहकर्मियों के सवालों का जवाब व जानकारी मुहैया करा पाएँगे।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours