देहरादून, 23 फरवरी। राष्ट्रीय इंडियन मिलिट्री कालेज (आरआईएमसी) में कक्षा आठ में जनवरी-2025 सत्र के लिए प्रवेश परीक्षा एक जून को होगी। आवेदन पत्र 15 अप्रैल तक जमा करा सकते हैं। देहरादून में राजपुर रोड स्थित राजकीय बालिका इंटर कालेज को केंद्र बनाया गया है।
मुख्य शिक्षाधिकारी प्रदीप कुमार ने बताया कि आरआईएमसी में प्रवेश के लिए जारी कार्यक्रम के तहत लिखित परीक्षा अंग्रेजी, गणित और सामान्य ज्ञान की होगी। लिखित परीक्षा में पास होने के बाद अभ्यर्थियों का साक्षात्कार होगा। उन्होंने बताया कि उत्तराखंड में प्रवेश के लिए वहीं छात्र आवेदन के पात्र हैं, जिनके माता-पिता सामान्य रूप से राज्य में निवास कर रहे हैं।
आवेदक को आधार कार्ड जमा कराना अनिवार्य है। सामान्य जाति के लिए 600 रुपये और अनुसूचित जाति-जनजाति के लिए 555 रुपये का बैंक ड्राफ्ट लगेगा। आवेदन पत्र आरआइएमसी की वेबसाइट www.rimc.gov.in से आनलाइन भुगतान करके भी प्राप्त किया जा सकता है।
+ There are no comments
Add yours