नई दिल्ली, 8 जुलाई। अग्निवीर वायु के लिए 8 जुलाई से आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इच्छुक उम्मीदवार 28 जुलाई तक ऑफिशियल वेबसाइट agnipathvayu.cdac.in पर फॉर्म भर सकते हैं। अग्निवीर वायु के लिए एज लिमिट क्या होनी चाहिए? महिला और पुरुषों की लंबाई कितनी होनी चाहिए? ऐसी सारी जानकारी यहां बताई गई है।
भारतीय वायु सेना (Indian Air Force) ज्वाइन करके देश की सेवा करने का सपना देख रहे युवाओं के लिए बड़ी जानकारी। इंडियन एयर फोर्स ने अग्निवीर वायु (Agniveer Vayu) इनटेक (02/2025) बैच के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 8 जुलाई से शुरू कर दी है। इस भर्ती में उम्मीदवार आईएएफ की ऑफिशियल वेबसाइट agnipathvayu.cdac.in पर जाकर 28 जुलाई 2024 तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन समाप्त होने के बाद इसका एग्जाम 18 अक्टूबर 2024 को लिया जाएगा।
शैक्षिक योग्यता
इंडियन एयरफोर्स अग्निवीर वायु भर्ती (Airforce Agniveer Vayu) में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों का 10+2 मैथ्स, फिजिक्स, इंग्लिश सब्जेक्ट में न्यूनतम 50 प्रतिशत के साथ पास होना चाहिए। तीन साल का डिप्लोमा मैकेनिकल/ इलेक्ट्रिकल/ इलेक्टॉनिक्स/ ऑटोमोबाइल/सीएस/समेत अन्य संबंधित विषय में इंजीनियरिंग होना चाहिए। साइंस सब्जेक्ट के अलावा अन्य 12वीं पास अभ्यर्थी भी इसमें आवेदन कर सकते हैं। उनके इंग्लिश में 50 प्रतिशत अंक होने चाहिए। केवल अविवाहित महिला पुरुष उम्मीदवार ही इसमें शामिल हो सकते हैं।
आयु, सीना और वजन
इंडियन एयरफोर्स अग्निवीर एग्जाम देने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम उम्र 17.5 और अधिकतम 21 वर्ष होनी चाहिए। अभ्यर्थियों की जन्मतिथि 03 जुलाई 2004 से 3 जनवरी 2008 के बीच होनी जरूरी है। ऊपरी आयुसीमा में आरक्षित वर्गों को छूट दी गई है। लंबाई पुरुष- 152.5 सेमी महिला 152 सेमी वजन: पुरुष-77 सेमी (5 सेमी फुलनी चाहिए)
लंबाई के मुताबिक वजन होना चाहिए।
ऐसे करें आवेदन
अग्निवीर वायु में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट agnipathvayu.cdac.in पर जाना होगा।
आवेदन शुल्क
इस भर्ती में आवेदन करने के लिए सभी वर्गों के उम्मीदवारों को 550 रुपये एप्लिकेशन फीस आखिरी तारीख 28 जुलाई 2024 तक सब्मिट करनी होगी। अग्निवीर वायु की इस भर्ती में फिल्हाल वैकेंसी की संख्या जारी नहीं की गई है। इस भर्ती में उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, फिजिकल, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल एग्जामिनेशन के जरिए किया जाएगा। फाइनल सेलेक्शन के बाद उम्मीदवारों को आर्म्ड फोर्सेस में चार साल के लिए तैनात किया जाएगा। अन्य किसी भी जानकारी के लिए उम्मीदवार इंडियन एयरफोर्स की ऑफिशियल वेबसाइट विजिट कर सकते हैं।
+ There are no comments
Add yours