मसूरी में गरजीं आंगनबाड़ी वर्कर्स, सरकार पर लगाया अनदेखा करने का आरोप, कार्य बहिष्कार की चेतावनी

1 min read

मसूरी, 25 फरवरी। उत्तराखंड राज्य आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ के आह्वान पर आंगनबाड़ी वर्कर्स ने मसूरी के शहीद स्थल पर एकत्रित होकर अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन करते हुए कार्य बहिष्कार की चेतावनी दी। आंगनबाड़ी वर्कर्स की मसूरी ब्लॉक अध्यक्ष जयश्री बिष्ट के नेतृत्व में आंगनबाड़ी वर्कर्स ने प्रदेश सरकार पर अनदेखी का आरोप लगाया है।

20 दिन से कार्य बहिष्कार पर हैं आंगनबाड़ी वर्कर्स
आंगनबाड़ी वर्कर्स की मसूरी ब्लॉक अध्यक्ष जयश्री बिष्ट ने कहा कि आंगनबाड़ी वर्कर्स से सरकार बहुत काम ले रही है, जबकि उन्हें सिर्फ मानदेय दिया जा रहा है। लंबे समय से राजकीय कर्मचारी घोषित करने की मांग उठाई जा रही है। पिछले 20 फरवरी से आंगनबाड़ी वर्कर्स और सहायिकाएं कार्य बहिष्कार पर हैं। उन्होंने कहा कि अगर जरूरी हुआ तो निर्वाचन संबंधी कार्यों का पूरी तरह से बहिष्कार किया जाएगा।

राज्य कर्मचारी घोषित करने की मांग उठाई
धरना प्रदर्शन करते हुए वक्ताओं ने मांग उठाई कि उत्तराखंड में कार्यरत आंगनबाड़ी वर्कर्स को राज्य कर्मचारी घोषित किया जाए। न्यूनतम वेतन के साथ ही उनकी अन्य जायज मांगों पर भी शीघ्र अमल किया जाए। उनकी मांगों पर सरकार को ध्यान देना चाहिए। उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी वर्करों को बीएलओ के साथ ही पोलियो की ड्यूटी करनी पड़ती है, जिसका उन्हें कोई अतिरिक्त मानदेय नहीं दिया जाता है।

उन्होंने मांग करते हुए कहा वर्तमान में वर्कर्स के मानदेय को 9 हजार से बढ़ाकर 26 हजार रुपए किया जाए। साथ ही अन्य विभाग के कार्यों से उन्हें मुक्त रखा जाए। उन्होंने वरिष्ठता के आधार पर मानदेय में वृद्धि की मांग भी रखी है। उन्होंने कहा कि वह लंबे समय से मांग को लेकर आंदोलनरत है। पूर्व में विभागीय मंत्री रेखा आर्य ने भी मानदेय बढ़ाने का भरोसा दिया था, लेकिन अभी तक सरकार की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई।

 

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours