अल्लू अर्जुन की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर सबसे तेज 1000 करोड़ का कलेक्शन कर इतिहास रचा

1 min read

हैदराबाद, 11 दिसम्बर। अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा 2’ से दर्शकों को काफी उम्मीदें थीं और सब इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. वहीं दूसरी ओर मेकर्स को भी पुष्पा 2 के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन से काफी उम्मीदें थी. दिलचस्प बात ये है कि पुष्पा 2 दोनों की उम्मीदों पर बिल्कुल खरा उतरी है. दर्शकों को फिल्म काफी पसंद आ रही हैं वहीं बॉक्स ऑफिस पर यह एक के बाद एक रिकॉर्ड अपने नाम कर रही है. पुष्पा 2 ने सिर्फ 6 दिनों में वर्ल्डवाइड 1000 करोड़ का आंकड़ा पार कर इतिहास रच दिया.

पुष्पा 2 का 6वें दिन का कलेक्शन
अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की फिल्म ने पहले ही दिन आरआरआर का रिकॉर्ड तोड़ते हुए बॉक्स ऑफिस पर 175 करोड़ की कमाई की थी वहीं पेड प्रीव्यू में 10.65 करोड़ पुष्पा 2 ने कमाए थे. वहीं छठे दिन की कमाई की बात करें तो फिल्म ने सभी भाषाओं में 51.55 करोड़ का कलेक्शन किया है. इसी के साथ फिल्म की भारत में टोटल कमाई 645 करोड़ हो गई है.

6 दिन का वर्ल्डवाइड कलेक्शन
पुष्पा 2 ने वर्ल्डवाइड कमाई में सभी फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ते हुए पहला मुकाम हासिल कर लिया है. जी हां पुष्पा 2 सबसे तेज 1000 करोड़ कमाने वाली फिल्म बन गई है. इसने कई बड़ी फिल्मों को पीछे छोड़ते हुए ये मुकाम हासिल किया है. फिल्म ने बाहुबली को इस रेस में पीछे छोड़ते हुए ये मुकाम हासिल किया है. बाहुबली ने ये कारनामा 10 दिनों में किया था वहीं पुष्पा 2 ने सिर्फ 6 दिनों में यह कर दिखाया है.

इन फिल्मों को पुष्पा 2 ने छोड़ा पीछे
1. बाहुबली: 2- 10 दिन, 2. केजीएफ: 2- 16 दिन, 3. आरआरआर- 16 दिन, 4. जवान- 18 दिन, 5. कल्कि 2898 एडी – 25 दिन, 6. पठान- 27 दिन, 7. दंगल- 154 दिन.

पुष्पा 2 ने तोड़े ये रिकॉर्ड भी
पुष्पा ने रिलीज होते ही रिकॉर्ड बनाने शुरू कर दिए. फिल्म ने ‘आरआरआर’ को पछाड़ सबसे बड़ी ओपनिंग की, ‘जवान’ को पछाड़ हिंदी में सबसे बड़ी ओपनिंग और वर्ल्डवाइड भी फिल्म सबसे बड़ी ओपनिंग करने वाली भारतीय फिल्म बन गई. पुष्पा 2 के वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने पहले दिन रिकॉर्डतोड़ ₹ 294 करोड़ का ओपनिंग कलेक्शन किया था और अब वर्ल्डवाइड फिल्म सबसे तेज 1000 करोड़ कमाने वाली फिल्म बन गई है.

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours