नई टिहरी, 14 जून। श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय ने एक परीक्षा-एक परिणाम के फॉर्मूले को आगे बढ़ाते हुए परीक्षा परिणाम जारी करने की शुरूआत कर दी है। सरकार ने इस फार्मूले को राज्यभर के विश्वविद्यालयों में लागू करने के निर्देश दिए थे, जिसके तहत विवि ने विभिन्न विषयों के परीक्षा परिणाम जून माह में घोषित कर दिए हैं।
बता दें कि बीते मई माह में विश्वविद्यालय से संबद्ध राजकीय महाविद्यालयों, सेल्फ फाइनेंस कॉलेज में संचालित विभिन्न सेमेस्टर आधारित और वार्षिक पद्धति के विषयों की परीक्षाएं कराई थीं। कुलपति प्रो. एनके जोशी ने सभी परीक्षा परिणाम 30 जून तक घोषित करने की प्रतिबद्धता जाहिर की थी।
शुक्रवार को विवि ने बीएससी एनिमेशन, बीएससी खाद्य विज्ञान, फैशन डिजाइनिंग, मत्स्य विज्ञान, होटल मैनेजमेंट, एमएससी इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, एमएससी माइक्रोबायोलॉजी, एमएसडब्ल्यू आदि विषयों के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए हैं। सभी परिणामों को विवि की आधिकारिक वेबसाइट- www. sdsu.co.in पर अपलोड किया गया है।
यह भी उल्लेखनीय है कि विश्वविद्यालय से वर्तमान में 67 व्यावसायिक, 15 वार्षिक और 20 से अधिक परंपरागत पाठ्यक्रम करीब 240 उच्च शिक्षण संस्थानों में संचालित किए जा रहे हैं। जिनकी वार्षिक और सम-सेमेस्टर की परीक्षाएं मई माह में संपन्न हुई थी। कुलपति ने शीघ्रता से परिणाम जारी करने पर विवि के अधिकारी-कर्मचारियों को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि जल्द ही अन्य पाठ्यक्रमों के परिणाम भी घोषित किए जाएंगे।
कुलपति ने बताया कि इस वर्ष केंद्रीयकृत मूल्यांकन की व्यवस्था विवि ने लागू की है। छात्र हितों को ध्यान में रखते हुए मूल्यांकन में पारदर्शिता बरती जा रही है। वहीं सहायक परीक्षा नियंत्रक डॉ. हेमंत बिष्ट ने बताया कि विश्वविद्यालय ने 90 प्रतिशत मूल्यांकन कार्य पूरा कर लिया है। जल्द ही अन्य परिणाम भी जारी किए जाएंगे।
+ There are no comments
Add yours