देहरादून, 12 सितम्बर। उत्तराखंड से मॉनसून के विदा होने का समय आ चुका है, लेकिन बारिश का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. मौसम विभाग ने गढ़वाल और कुमाऊं के कई जिलों में 13 सितंबर को भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के अलर्ट के बाद उत्तराखंड आपदा प्रबंधन विभाग ने देहरादून, अल्मोड़ा, चमोली, पौड़ी, पिथौरागढ़, उधमसिंह नगर, बागेश्वर और हरिद्वार के जिलाधिकारी को एडवाइजरी जारी की है. वहीं, भारी बारिश के अलर्ट को देखते हुए उत्तरकाशी, नैनीताल, देहरादून, चमोली और उधमसिंह नगर के जिला प्रशासन ने स्कूलों की छुट्टी के आदेश जारी किए है.
मौसम विभाग की चेतावनी के बाद उत्तराखंड आपदा प्रबंधन विभाग ने अलर्ट वाले जिलों को एडवाइजरी जारी की है. इस दौरान मैदानी इलाकों में जलभराव की समस्या के साथ ही पहाड़ी क्षेत्रों में लैंडस्लाइड का खतरा बढ़ने की आशंका है. इसके अलावा आपदा से जुड़े जिले से सभी विभागों के अधिकारियों को अलर्ट रहने का कहा गया है.
उत्तराखंड आपदा प्रबंधन विभाग की तरफ से जारी एडवाइजरी ने साफ किया है कि इस दौरान किसी भी अधिकारी और कर्मचारी का मोबाइल स्विच ऑफ नहीं होना चाहिए. यदि कहीं कोई अनहोती होती है तो रेस्क्यू टीम को तत्काल उसकी सूचना दी जाए. ताकि वहां से जल्द से जल्द मदद पहुंचाई जा सके.
25 सितम्बर तक मानसून के लौटने की संभावना
दक्षिण पश्चिम मानसून 19 से 25 के बीच देश से लौटना शुरू हो सकता है। भारत मौसम विभाग ने वीरवार को यह जानकारी दी। मौसम आमतौर पर 1 जून को केरल में प्रवेश करता है और आठ जुलाई तक पूरे देश में पहंच जाता है। मानसून 17 सितम्बर के आसपास उत्तर-पश्चिम भारत से खिसकना शुरू करता है और 15 अक्टूबर तक पूरी तरह से वापस चला जाता है।
+ There are no comments
Add yours