अजय टम्टा को मिली मोदी 3.0 में जगह, अजय बलूनी और त्रिवेंद्र रावत खाली हाथ रहे

1 min read

नई दिल्ली, 9 जून। नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ली है। प्रथम प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू के बाद वह पहले ऐसे व्यक्ति हैं, जिन्होंने लगातार तीसरी बार पीएम पद की शपथ ली है। हालांकि, इस बार भाजपा अपने सहयोगी दलों जदयू और टीडीपी पर निर्भर है। दोनों पार्टियों ने एनडीए की बैठक में यह विश्वास जताया है कि वे पूरी तरह से भाजपा के साथ बनी रहेंगी. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि वह चाहते हैं कि केंद्र की सरकार हमारे अधूर कामों को पूरा करने में मदद करे, हम पूरी तरह से उनके साथ हैं. टीडीपी प्रमुख चंद्र बाबू नायडू ने भी कहा कि उन्हें नरेंद्र मोदी के नेतृत्व और विजन पर पूरा भरोसा है.

मोदी कैबिनेट में शामिल सदस्यों के नाम
अमित शाह, नितिन गडकरी, राजनाथ सिंह, शिवराज सिंह चौहान, मनोहर लाल खट्टर, एस जयशंकर, ज्योतिरादित्य सिंधिया, जेपी नड्डा, मनसुख मंडाविया, नित्यानंद राय, प्रह्लाद जोशी, बीएल वर्मा, शोभा करंदलाजे, ज्योतिरादित्य सिंधिया, सर्वानंद सोनोवाल, अर्जुन राम मेघवाल, रक्षा खडसे, जितेंद्र सिंह, किरेन रिजुजु, राव इंद्रजीत सिंह, शांतनु ठाकुर, बंदी संजय, जी किशन रेड्डी, हरदीप सिंह पुरी, रवनीत सिंह बिट्टू, अन्नपूर्णा देवी, जितिन प्रसाद, मनोहर लाल खट्टर, हर्ष मल्होत्रा, अजय टम्टा, धर्मेंद्र प्रधान, निर्मला सीतारामण, सावित्री ठाकुर, मुरलीधर मोहन, सी आर पाटिल, श्रीपद नाइक, गजेंद्र सिंह शेखावत, गिरिराज सिंह, कृष्णपाल गुर्जर और पीयूष गोयल।

इसके अलावा सहयोगी दलों के प्रतिनिधि के रूप में राम मोहन नायडू, चंद्रशेखर पेम्मासानी, एचडी कुमारस्वामी, रामनाथ ठाकुर, चिराग पासवान, जीतनराम मांझी, प्रताप राव जाधव, जयंत चौधरी, अनुप्रिया पटेल, रामदास अठवले।

उत्तराखंड से अजय टम्टा शामिल होंगे मंंत्रिमंडल में
नैनीताल-उधमसिंह नगर लोकसभा सीट पर सबसे ज्यादा मतों से जीतने वाले अजय भट्ट को इस बार मोदी कैबिनेट का हिस्सा बनने का मौका नहीं दिया गया है. उनकी जगह नैनीताल लोकसभा सीट से ही लगती हुई अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ लोकसभा सीट से जीतने वाले अजय टम्टा को कैबिनेट में लिया जा रहा है. माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री की टीम में अजय टम्टा को लिए जाने के पीछे तमाम समीकरणों को साधने की कोशिश की गई है. इसीलिए पांच लोकसभा सीटों से जीते सांसदों में से अजय टम्टा को चुना गया है. हालांकि सबसे अधिक मतों से जीतने वाले और पूर्व कैबिनेट मंत्री अजय भट्ट को इस बाार मोदी कैबिनेट में जगह नहीं पाई है।

इस तरह अनिल बलूनी और त्रिवेंद्र सिंह रावत को लेकर लगाए जा रहे सभी कयास गलत साबित हुए हैं. हालांकि, अजय टम्टा पहले भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में काम कर चुके हैं. अजय टम्टा को पहले कार्यकाल में मोदी कैबिनेट के भीतर राज्य मंत्री के तौर पर जिम्मेदारी दी गई थी.

बता दें लोकसभा चुनाव 2024 के चुनावी नजीतों में बीजेपी को 240 सीटें मिली हैं. कांग्रेस को 99 सीटें मिली हैं. वहीं, गठबंधन की बात करें तो  एनडीए को कुल 293 सीटें मिली हैं, जो बहुमत के आंकड़े से अधिक है. इंडिया गठबंधन को 234 सीटें मिली है.

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours