स्पोर्ट्स डेस्क, 25 नवम्बर। ऋषभ को आईपीएल की टीम लखनऊ सुपर जायंट ने 27 करोड़ रुपये में खरीदा है। यह अब तक किसी भी खिलाड़ी को मिली सबसे ज्यादा रकम है। जबकि आकाश को राजस्थान रॉयल्स ने 1.20 करोड़ रुपये में लिया है।
आगामी वर्ष में होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) से पहले उत्तराखंड के खिलाड़ियों और खेल प्रेमियों के लिए अच्छी खबर है। आईपीएल ऑक्शन में इतिहास रचने वाले उत्तराखंड के ऋषभ पंत के बाद आकाश मधवाल भी करोड़पति बन गए हैं।
ऋषभ को आईपीएल की टीम लखनऊ सुपर जायंट ने 27 करोड़ रुपये में खरीदा है। यह अब तक किसी भी खिलाड़ी को मिली सबसे ज्यादा रकम है। जबकि आकाश को राजस्थान रॉयल्स ने 1.20 करोड़ रुपये में लिया है।
बीती 23 नवंबर को कर्नाटक के खिलाफ सैयद मुश्ताक अली टी-20 ट्रॉफी में हैट्रिक जमा कर इतिहास रचने वाले आकाश दूसरी बार आईपीएल में अपना हुनर दिखाते हुए नजर आएंगे। दुबई में चल रही आईपीएल 2025 की नीलामी के लिए उन्हें राजस्थान रॉयल्स ने अपनी टीम में शामिल किया है।
उन्होंने साल 2023 सीजन में प्ले ऑफ में लखनऊ के खिलाफ पांच विकेट झटके थे, जो आईपीएल के इतिहास में किसी नॉक आउट मुकाबले में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।
घरेलू क्रिकेट में मधवाल ने उत्तराखंड टीम की ओर से खेलते हुए अपने क्रिकेटर करिअर की शुरूआत की। आईपीएल ऑक्शन में आकाश के अलावा राजन सिंह, स्वप्निल सिंह, युवराज चौधरी, संस्कार रावत, अखिल सिंह रावत, प्रशांत चौहान और अवनीश सुधा को चयन हुआ है।
+ There are no comments
Add yours