श्रीनगर, 9 अगस्त। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने गढ़वाल विवि में यूजी कक्षाओं में मेरिट के आधार पर भी प्रवेश प्रक्रिया शुरू करने की मांग की। एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने विवि के अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. महावीर सिंह नेगी ने वार्ता कर छात्रों की समस्याएं बताईं।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद विवि इकाई मंत्री दीनबंधु व जसवंत सिंह राणा ने कहा कि विवि में बड़ी संख्या में दूरस्थ क्षेत्रों से आने वाले कुछ छात्र-छात्राएं सीयूईटी प्रवेश परीक्षा में प्रतिभाग नहीं कर पाए जबकि कुछ छात्र-छात्राएं जानकारी के अभाव में सही विषय नहीं भर पाए। जिस कारण ऐसे विद्यार्थी समर्थ पोर्टल पर नामांकन नहीं कर पा रहे हैं।
उन्होंने ऐसे छात्र-छात्राओं के लिए यूजी कक्षाओं में रिक्त सीटों पर मेरिट आधार पर प्रवेश देने की मांग की। प्रो. नेगी ने छात्रों की मांगों पर सकारात्मक आश्वासन दिया। इस मौके पर एबीवीपी के आशीष पंत, महिपाल बिष्ट, हिमांशु भंडारी, सारांश, राहुल और दीपक आदि मौजूद रहे
+ There are no comments
Add yours