रिजल्ट नहीं जारी होने के विरोध में एबीवीपी कार्यकर्ताओं का हंगामा

0 min read
अमरोहा। रिजल्ट नहीं जारी होने के विरोध में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पदाधिकारियों ने जेएस हिंदू पीजी कॉलेज में जमकर हंगामा किया। मौके पर पहुंची पुलिस से नोकझोंक हुई। आक्रोशित पदाधिकारियों ने कालेज प्राचार्य से वार्ता की। छात्रों को जल्द ही समस्याओं का समाधान कराने का आश्वासन दिया गया।
शनिवार अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के जिला संयोजक विकास शर्मा के नेतृत्व में तमाम छात्र काॅलेज परिसर में एकत्र हुए। यहां कॉलेज प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। हंगामा की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। इस दौरान छात्रों ने आरोप लगाया कि बीए प्रथम और तृतीय सेमेस्टर का रिजल्ट नहीं आया है। 30 मार्च परीक्षा फॉर्म और बैक फॉर्म की लास्ट तिथि है। जिसका रिजल्ट आ रहा है, वह फेल कर दिया गया है। पेपर में बच्चों की अनुपस्थित दिखाई गई है, जबकि उस पर बच्चों के हस्ताक्षर मौजूद हैं। कॉलेज में फाइलें एक बुक डिपो से आती हैं। कॉलेज में पानी और शौचालय की कोई व्यवस्था नहीं है। कॉलेज में बैक फॉर्म भरने पर 200 रुपये लिए जाते हैं।
इस दौरान पुलिस ने छात्रों को आचार संहिता का हवाला देकर कानून नहीं तोड़ने की हिदायत दी। जिसके बाद एबीपी पदाधिकारियों ने कॉलेज प्राचार्य वीर वीरेंद्र सिंह से मुलाकात की। इस दौरान प्राचार्य ने छात्रों की समस्याओं का समाधान करने का आश्वासन दिया। इस दौरान अपिल चौधरी, सोबित मागट, हितेश, दीपिका, मोंटी, जय आदि मौजूद रहे।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours