ABVP के कार्यकर्ताओं ने DAV महाविद्यालय में पाकिस्तानी अलगाववादियों का पुतला फूंका

1 min read

देहरादून, 15 जून। प्रांत मीडिया संयोजक यशवंत पाँवर ने कहा हाल ही में जम्मू के अंदर आम नागरिक एवं सुरक्षा बलों पर आतंकवादियों द्वारा जानलेवा हमले की घटनाएं घट रही है। लोकतंत्र के उत्सव में जम्मू कश्मीर के नागरिकों द्वारा अच्छी सहभागिता के कारण पाकिस्तान प्रेरित जिहादी ताक़तें बौखला गयीं हैं। इसी कारणवश यह घटनाएं हो रही है। पाकिस्तान पोषित आतंकी कृत्यों के विरोध में शीघ्र कार्रवाई कर क्षेत्र में शांति के बहाली हेतु ठोस कदम उठाए जाने की मांग को लेकर यह प्रदर्शन किया गया।

जिसमें विभाग संगठन मंत्री नागेंद्र बिष्ट, महासचिव सुमित कुमार, प्रांत कला मंच संयोजक कंचन पाँवर, विभाग छात्रा प्रमुख काजल पयाल, दिव्यांशु नेगी, छात्रसंघ अध्यक्ष देहरादून शहर रोविन तोमर, छात्रसंघ अध्यक्ष MKP शालिनी बिष्ट, शिवानी रावत, वंशिका, अंकित पायल, तेज पाल राणा, दीपक राणा, ऋषभ मल्होत्रा, गोविंद रावत, अमन जोशी, नीलांश, आदि उपस्थित रहें।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours