देहरादून, 5 जून। पहला पर्यावरण सम्मेलन 5 जून 1972 को मनाया गया था, जिसमें 119 देशों ने भाग लिया था। स्वीडन की राजधानी स्टाॅकहोम में विश्व पर्यावरण दिवस पर सम्मेलन हुआ। संयुक्त राष्ट्र महासभा ने मानव पर्यावरण पर स्टाॅकहोम सम्मेलन के पहले दिन को चिंहित करते हुए 5 जून को पर्यावरण दिवस के तौर पर नामित कर लिया गया।
इसी परिप्रेक्ष्य में देहरादून में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ABVP देहरादून महानगर के कार्यकर्ताओं ने SFD (student’s for development) के माध्यम से “विश्व पर्यावरण दिवस- 5 जून” को धनौला सहत्रधारा में स्वच्छता कार्यक्रम में हिस्सा लेकर नीम, जामुन, सिल्वर ओक आदि के पौधों का रोपण कार्यक्रम किया।
+ There are no comments
Add yours