HNB उपकार्यालय देहरादून बिंदाल पुल से श्रीनगर स्थानांतरित किये जाने के विरोध में ABVP का प्रदर्शन. video

1 min read

देहरादून, 21 सितम्बर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ABVP देहरादून महानगर ने हेमवंती नन्दन गढ़वाल विश्वविद्यालय उपकार्यालय बिंदाल पुल देहरादून को स्थांतरित कर श्रीनगर ले जाने के विरोध में उपकार्यालय में धरना प्रदर्शन किया गया।

महानगर मन्त्री यशवंत प वार गढ़वाल विश्वविद्यालय के उपकार्यालय से देहरादून 34 व हरिद्वार 23 शासकीय व अर्द्धसरकारी तथा प्राइवेट महाविद्यालयों की विभिन्न विषयों जैसे ड्रिग्री, मार्कशीट आवेदन माइग्रेशन बैक, अपसेंट समस्याओं का हल किया जाता है जिसके भवन को तोड़वा कर विश्वविद्यालय उपकार्यालय श्रीनगर भेजा जा रहा है। अभाविप यह मांग करती है कि उपकार्यालय को श्रीनगर स्थांतिरित ना करते हुए देहरादून में ही किसी महाविद्यालय परिसर या अन्य किसी भवन में संचालित किया जाये ताकि छात्र छात्राओं को विवि संबंधित माँगो को लेकर श्रीनगर ना जाना पड़े। यदि मांग पूरी नहीं की जाती तो विद्यार्थी परिषद् विश्विद्यालय स्तरीय उग्रआंदोलन किया जाये।

मुकदमे वापस लेने की मांग को लेकर घेरा एसएसपी ऑफिस
एसीजीआआर काॅलेज में छात्र आंदोलन के दौरान दर्ज किए गए मुकदमें वापस लेने की मांग को लेकर एबीपीवी ने शनिवार को एसएसपी कार्यालय का घेराव किया। एबीवीपी महामंत्री यशवंत पंवार ने कहा कि 6 फरवरी 2024 को पुलिस ने कुछ छात्रों नेताओं को परीक्षा के बीच से हिरासत में ले लिया था जिसके विरोध में नेताओं ने आंदोलन किया था। उस समय अधिकारियों ने भरोसा दिलाया था कि आंदोलन करने वाले छात्रों के खिलाफ केस दर्ज नहीं किए जाएंगे, लेकिन पुलिस ने केस दर्ज कर दिए। पुलिस छात्र नेताओं का उत्पीड़न कर रही है। प्रदर्शनकारियों ने एसपी देहात लोकजीत सिंह को ज्ञापन सौंपा। एसपी ने छात्रों को भरोसा दिलाया कि इस मामले में उचित कार्यवाही की जाएगी।

आंदोलन में विभाग संगठन मंत्री नागेंद्र बिष्ट, राहुल चौहान, सागर तोमर, DAV छात्रसंघ महासचिव सुमित कुमार, महानगर संगठन मंत्री परमेश जोशी, महानगर सहमंत्री काजल पयाल, रोविन तोमर, पार्थ जुयाल,नितिन चौहान, छात्रसंघ अध्यक्ष SGRR चंदन नेगी, आक्षी मल्ल, आयुषी, ऋषभ मल्होत्रा, ऋतिक नौटियाल, नवदीप राणा, गोविंद रावत, राहुल जुयाल, बलबीर कुंवर, देवेंद्र दानू, आकाश कुमार, प्रियांशु खत्री आदि उपस्थित रहे।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours