देहरादून, 18 अगस्त। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद महिला सुरक्षा एवं महिला सशक्तिकरण के विषयों को लेकर हमेशा सजग रहा है। विगत दिनों में देहरादून में कुछ घटनाओं ने महिलाओं और समाज को अपनी सुरक्षा के प्रति चिंतित किया है, चाहे आनन्दम रेस्टोरेन्ट की घटना हो या फिर अभी-अभी किशोरी के साथ बस में दुष्कर्म की घटना हो।
समाज को सुरक्षित रखना एवं समाज का व्यवस्था पर भरोसा होना प्रशासन की एक नैतिक जिम्मेदारी होती है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद प्रशासन से आग्रह करती है देहरादून शहर में छात्र-छत्राओं की संख्या बहुत अधिक है एवं अन्य राज्यों के नागरिक भी देहरादून में रहते हैं तथा पूरे समाज की सुरक्षा की जिम्मेदारी शासन प्रशासन की है। अत: सुरक्षा व्यवस्था के लिए सख्त कार्रवाई ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को दोबारा न दोहराया जाये।
आंदोलन में महानगर मन्त्री यशवंत पंवार, छात्रा प्रमुख ईशा बदलवाल, सहछात्रा प्रमुख अक्षीमल, प्रमेश जोशी महानगर संगठन मंत्री, महानगर सह मंत्री पार्थ जुयाल, महानगर सहमन्त्री रोबिन, जिला सह संयोजक दिव्यांशु नेगी, छात्र संघ महासचिव सुमित कुमार, ऋषभ मल्होत्रा देवेंद्र दानु, राहुल जुयाल, बलबीर कुंवर, अभिषेक आनंद अंकित पयाल,आदि कार्यकर्ताओ उपस्थित रहे।
+ There are no comments
Add yours