रामनगर के 9 वर्षीय सोमांश का IPL-17 कमेंट्री में कमाल, डांस इंडिया के विजेता भी रहे हैं सोमांश

1 min read

रामनगर, 29 मार्च। देश में इन दिनों लोकसभा चुनावों के साथ ही आईपीएल का भी शोर है। आईपीएल का ये 17वां सीजन चल रहा है। हर साल आईपीएल से कई स्टार खिलाड़ी निकलते हैं। एक तरफ जहां उत्तराखंड से ऋषभ पंत, अनुज रावत जैसे खिलाड़ी बल्ले से नाम कमा रहे हैं तो वहीं, दूसरी तरफ उत्तराखंड के रामनगर के रहने वाले सोमांश डंगवाल क्रिकेट नहीं बल्कि अपनी गजब की स्किल्स, हाजिर जवाबी और कमेंट्री से सभी का दिल छू रहे हैं। रामनगर के रहने वाले सोमेश सोमांश डंगवाल केवल 9 साल के हैं। सोमेश ने इस छोटी सी उम्र में ही आईपीएल में एंट्री कर ली है, जो एक बड़ी उपलब्धि है।

सोमांश डंगवाल ने बताया मैं उत्तराखंड से हूं. मेरी उम्र 9वर्ष है. मैं स्टार स्पोर्ट्स पर कॉमेंट्री कर रहा हूं। जिसमे मैंने कई क्रिकेटर्स के इंटरव्यू के साथ ही उनके साथ कमेंट्री की है। इस लिस्ट में हार्दिक पांड्या, शेखर धवन,संजू सैमसंग, श्रीसंथ, केएल राहुल,यशस्वी जायसवाल, युजवेंद्र चहल, धुर्व जुयाल शामिल हैं. सोमांश डंगवाल ने बताया उनका अभी लाइव शो भी चलता है। ये शो हंगामा tv पर, संडे सुपर फंडे नाम से आता है। इस शो में क्रिकेट के धुरंधरों से बातचीत होती है। सोमांश डंगवाल ने बताया उनका ये शो काफी हिट है।

डांस इंडिया के विजेता हैं सोमांश डंगवाल
सोमांश डंगवाल डांस इंडिया डांस के विजेता रहे हैं। सोमांश डंगवाल बॉलीवुड में कई शो, फिल्में, धारावाहिक, एल्बम और अनेक विज्ञापन भी कर चुके हैं। साथ ही कलर्स चैनल पर प्रसारित होने वाले ‘डांस दीवाने‘ शो में माधुरी दीक्षित के साथ भी सोमांश डंगवाल नजर आ चुके हैं। सोमांश डंगवाल के पिता भुवन सिंह डंगवाल आर्मी से रिटायर्ड हैं। वे निवर्तमान सभासद भी हैं।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours