श्रीनगर, 21 मार्च। राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान उत्तराखंड (एनआईटीयूके) के 6 छात्रों का चयन भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (बीईएल) में हुआ है। लिखित परीक्षा के माध्यम से छात्रों की व्यक्तिगत प्रतिभा, पाठ्यक्रम में पढ़ी गई अवधारणाओं की समझ एवं तकनीकी क्षमता को परखा गया।
एनआईटी में आयोजित प्लेसमेंट ड्राइव में भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (बीईएल) ने कठिन चयन प्रक्रिया के उपरांत मैकेनिकल इंजीनियरिंग के छात्र सत्यम सिंह गुर्जर, पंकज भट्ट, मकरध्वज मीना और इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग की रश्मि जलाल, तृप्ति और आर्यन शामिल है। साथ ही बैंक ऑफ बड़ौदा द्वारा वर्ष 2023-24 के दौरान शैक्षणिक, खेल, नवाचार, और उद्यमिता जैसे विविध क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले एनआईटी के छात्रों को सम्मानित किया गया।
बैंक ऑफ बड़ौदा द्वारा अकादमिक में बीटेक कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग की छात्रा कनिष्का सैनी, खेल में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने पर इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग के छात्र गोविन्द शर्मा और बीटेक सिविल इंजीनियरिंग के छात्र सौरव रतूड़ी को सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर के लिए 31 हजार रूपये का चेक देकर सम्मानित किया। इस मौके पर एनआईटी के निदेशक प्रो. ललित कुमार अवस्थी ने कहा कि सीखना और व्यक्तिगत विकास सतत चलने वाली प्रक्रिया है। इस मौके पर बैक ऑफ बड़ौदा, देहरादून के क्षेत्रीय व्यवसाय विकास प्रबंधक रवि कांत शर्मा, एनआईटी के डीन स्टूडेंट वेलफेयर डा. धर्मेंद्र त्रिपाठी, निधि रावत, श्रीकृष्ण व्यास सहित आदि मौजूद थे।
+ There are no comments
Add yours