श्रीदेव सुमन उत्तराखण्ड विश्वविद्यालय की परीक्षायें 5 मई 2024 से होंगी आयोजित

1 min read

टिहरी, 19 मार्च। श्रीदेव सुमन उत्तराखण्ड विश्वविद्यालय की सम सेमेस्टर 2024 की परीक्षायें एवं वार्षिक पद्धति में संचालित विभिन्न पाठ्क्रमों की परीक्षायें 5 मई, 2024 से प्रारम्भ कर 31 मई, 2024 तक सम्पन्न कराई जायेंगी। परीक्षा परिणाम 25 जून, 2024 तक हर हाल में सार्वजनिक किये जायेंगे।

30 अप्रैल तक होंगी प्रयोगात्मक परीक्षाएं
प्रयोगात्मक परीक्षायें 30 अप्रैल, 2024 तक सम्पन्न कर दी जायेंगी। विश्वविद्यालय के अधिकारियों के साथ मंगलवार को आयोजित बैठक में विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो एनके जोशी द्वारा 23 मार्च, 2024 तक परीक्षाओं का कार्यक्रम विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अपलोड किये जाने के निर्देश दिये गये हैं।

217 शिक्षण संस्थान संबद्ध हैं श्रीदेव सुमन विवि से
कुलपति प्रो एनके जोशी ने बताया कि उत्तराखण्ड शासन व सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुरूप परीक्षायें हर हाल में समय पर सम्पन्न कराई जायेंगी। उड़नदस्ते तथा आवश्यक होने पर परीक्षा केन्द्रों में पर्यवेक्षकों की तैनाती की जाय। श्रीदेव सुमन उत्तराखण्ड विश्वविद्यालय से वर्तमान में 217 राजकीय/अशासकीय तथा स्ववित्त पोषित शिक्षण संस्थान सम्बद्ध हैं तथा सम्बद्ध संस्थानों में अध्यनरत छात्र-छात्राओं की परीक्षायें सेमेस्टर तथा वार्षिक पद्धति में आयोजित की जाती रही हैं।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours