देहरादून। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद तथा SGRR महाविद्यालय के छात्रसंघ पदाधिकारियों द्वारा श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय के कुलपति के विरोध में विश्वविद्यालय में लगातार शांति पूर्ण धरना प्रदर्शन जारी रहा जिसमें कुलपति डॉ यशवीर दीवान का पुतला दहन किया गया।
विश्विद्यालय तथा महाविद्यालय की 12 सूत्रीय मांगों को लेकर अभाविप प्रदर्शन कर रही है, मांगों को लेकर विश्विद्यालय प्रशासन का रवैया नकारात्मक है, विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से ना कोई मिलने आया ना ही किसी ने कोई सुध ली। छात्र संघ अधिक चन्दन सिंह नेगी ने कहा कि कुलपति हमारी माँगों को मानने से बिल्कुल इनकार कर चुके हैं और हम तब तक यहाँ बैठे रहेंगे जब तक हमारी मांगें पूरी नहीं हो जाती है।
प्रदेश मंत्री ऋषभ रावत जी ने कहा कि हमारी 12 सूत्रीय मांगों को तुरंत प्रभाव से मानी जाए तथा छात्र हित में कार्यवाही की जाए, कुलपति अपने घमण्ड में चूर चूर हो चुके हैं तमाम प्रकार के भष्ट्राचार से लिप्त कुलपति या तो अपना इस्तीफा देदें या हमारी मांगों को मान लें।
प्रर्दशन में विभाग संगठन मंत्री नागेंद्र बिष्ट जी किरन कठायत जी छात्रसंघ महासचिव नीरज रतूड़ी, पार्थ जुयाल, यशवंत पंवार, राहुल जुयाल, नितिन चौहान, नवदीप राणा, आक्क्षी मल, तथा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता मौजूद रहे।
+ There are no comments
Add yours