बागेश्वर के इस स्कूल के 41 के 41 बच्चों का सैनिक स्कूल घोड़ाखाल के लिए चयन

1 min read

बागेश्वर (उत्तराखंड), 15 मार्च। सूबे में जहां एक तरफ सरकारी स्कूलों पर समय-समय पर सवाल उठते रहते हैं, वहीं दूसरी तरफ कुछ सरकारी स्कूल ऐसे भी हैं, जो शिक्षा के क्षेत्र में निरंतर सफलता के आयाम गढ़ रहे हैं। जहां एडमिशन लेने के लिए भी बच्चों में मारामारी देखने को मिलती है। ऐसा ही एक सरकारी स्कूल है आदर्श प्राथमिक विद्यालय कपकोट, जहां एक साथ 41 बच्चों का सैनिक स्कूल घोड़ाखाल में चयन हुआ है, जिससे अभिभावकों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है।

5वीं के सभी 41 बच्चों ने क्वालीफाई की परीक्षा
राजकीय आदर्श प्राथमिक विद्यालय कपकोट के पांचवीं कक्षा में 41 बच्चे हैं। सभी बच्चों ने एक साथ सैनिक स्कूल घोड़ाखाल के लिए परीक्षा दी। खास बात ये रही है कि इन सभी 41 बच्चों ने सैनिक स्कूल घोड़ाखाल की प्रवेश में परीक्षा क्वालीफाई कर ली है। एक साथ 41 बच्चों का प्रवेश में परीक्षा क्वालीफाई करना बड़ी बात है।

आयुष्मान शाही के गणित में 150 में से 150 नंबर
प्राथमिक विद्यालय कपकोट के आयुष्मान शाही ने 300 अंक में 272 अंक हासिल किए हैं। गणित का पूर्णांक 150 है, जिसमें 150 में से 150 नंबर लाए हैं। जबकि, शुभम सती ने गणित में 147 अंक हासिल किए हैं। इसके अलावा प्रांजल ऐठानी, राहुल ऐठानी समेत कई विद्यार्थियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है।

प्रभारी प्रधानाचार्य ख्याली दत्त शर्मा खुद पढ़ाते हैं गणित
राजकीय आदर्श प्राथमिक विद्यालय कपकोट के प्रभारी प्रधानाचार्य ख्याली दत्त शर्मा ने बताया कि बच्चों को कक्षा एक से तैयार कर रहे हैं। गणित विषय वो खुद पढ़ाते हैं। जबकि, शिक्षक मंजू गढ़िया, हरीश ऐठानी, दीपक ऐठानी, विनीता चंदा, किरन आर्या, विमला का भी पठन पाठन में भरपूर योगदान रहता है। जिस वजह से यहां के छात्र हर प्रतियोगिता परीक्षा में अव्वल आ रहे हैं।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours