MKP महाविद्यालय में अपनी समस्याओं को लेकर छात्राओं का जोरदार प्रदर्शन video

1 min read

देहरादून, 14 मार्च। MKP महाविद्यालय में निरन्तर चल रही समस्याओं को लेकर छात्रसंघ द्वारा सांकेतिक प्रदर्शन किया गया। छात्रसंघ उपाध्यक्ष रितिका, सहसचिव अलविरा, विश्वविद्यालय प्रतिनिधि शिवानी, राघवी चौधरी, जिसमें टीचर एसोसिएशन द्वारा काली पट्टी बांध कर इस प्रदर्शन का समर्थन किया गया।

महाविद्यालय में कई वर्षों से चल रही समस्याएं जैसे महाविद्यालय में प्रतिवर्ष लगभग 3,500 छात्राएं अध्ययन करती हैं जबकि कुल 14 अध्यापिकाएं कार्यरत हैं। कुछ विषयों में तो एक भी अध्यापिका उपलब्ध नहीं है, जिससे विद्यालय में शिक्षण कार्य में अत्यधिक समस्याएं उत्पन्न हो रही हैं। महाविद्यालय में केवल दो सफाई कर्मचारी उपलब्ध है जिससे सफाई व्यवस्था में प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है महाविद्यालय में कोई भी अध्यापिका 40 वर्ष की आयु तक नहीं होने के कारण एनसीसी के ए एन ओ का पद रिक्त है, जिसके कारण महाविद्यालय में एनसीसी की छात्राओं को अत्यधिक कठिनाइयां का सामना करना पड़ रहा है।

महाविद्यालय में छात्राओं हेतु वाटर कूलर की आवश्यकता है महाविद्यालय में फर्नीचर टेबल कुर्सी की आवश्यकता है। महाविद्यालय की छात्राओं के लिए शौचालय की मरम्मत करने व सफाई करवाने की सख्त आवश्यकता है। महाविद्यालय में चित्रकला विभाग वह पुस्तकालय विभाग की छत की मरम्मत की आवश्यकता है। समर्थन में टीचर एसोसिएशन कि अध्यक्ष ममता सिंह, महासचिव डॉ पुनीत, सहसचिव डॉ अल्का मोहन, कोषाध्यक्ष शालिनी उनियाल, डॉ संगीता, डॉ तुलिका, डॉ पुनम, डॉ नितु, डॉ अर्चना शुक्ला छात्राएं क्रीतिका शर्मा, मुस्कान बिष्ट, आंचल जोशी, रितिका, अमिशा साक्षी उपस्थित रहीं।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours