कोटा, 12 मार्च। देश के प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग संस्थानों में प्रवेश के लिए सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम मेन 2024 का आयोजन नेशनल टेस्टिंग एजेंसी कर रही है। पहला सेशन हो चुका है, वहीं दूसरा सेशन अप्रैल माह में आयोजित होगा और इसका परिणाम भी 25 अप्रैल में ही जारी हो जाएगा। इस प्रवेश परीक्षा के दोनों सत्रों में करीब 15 लाख विद्यार्थियों के बैठने की संभावना है। हालांकि, इन सभी विद्यार्थियों का लक्ष्य इंडियन इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी (IITs) और नेशनल इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी (NITs) की कंप्यूटर साइंस ब्रांच पर ही रहता है।
पिछले साल देश के 118 इंजीनियरिंग संस्थानों की 57,152 सीटों पर प्रवेश हुआ था, जबकि जिनमें विद्यार्थियों की रुचि आईआईटी और एनआईटी की कंप्यूटर साइंस ब्रांच की 5,486 सीटों पर ही रहती है। इनमें 23 आईआईटी में 1,928 सीटें व 31 एनआईटी में 3,558 सीटें हैं। कंप्यूटर साइंस के बाद विद्यार्थियों का रुझान आईआईटी व एनआईटी प्लस सिस्टम की कोर ब्रांचेज इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल व सिविल के कोर्सेज में होती है। कंप्यूटर साइंस के बाद विद्यार्थी इनमें प्रवेश लेते हैं। ऐसे में कंप्यूटर साइंस व तीन कोर तीनों ब्रांचों को मिलने पर 28,099 सीटें हैं।
जनवरी अटेम्प्ट से बेहतर होगा प्रश्न पत्रों का स्तर
एक्सपर्ट देव शर्मा का कहना है कि जेईई मेन अप्रैल सेशन का 4 से 15 अप्रैल के बीच होगा। इसके बाद 25 अप्रैल को जनवरी व अप्रैल अटेम्प्ट्स में बेहतर परफॉर्मेंस के आधार पर ऑल इंडिया रैंक्स जारी कर दी जाएगी। साथ ही जेईई एडवांस्ड 2024 के लिए कटऑफ परसेंटाइल भी जारी कर दिया जाएगा। इसमें अप्रैल अटेंप्ट के प्रश्न पत्रों का स्तर जनवरी बेहतर हो होगा
वर्तमान में इंजीनियरिंग संस्थानों की सीटें :
23 आईआईटी- 17385, 31 एनआईटी- 23954, 26 ट्रिपल आईटी- 7746, 38 गवर्नमेंट फंडेड टेक्निकल इंस्टिट्यूट- 8067, नोट : आंकड़े जॉइंट सीट एलोकेशन अथॉरिटी (JoSAA 2023) के अनुसार हैं।
प्रमुख ब्रांच और उनकी Seats की संख्या :
कंप्यूटरसाइंस- 5486, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन- 6484, इलेक्ट्रिकल- 4333, मैकेनिकल- 6724, सिविल- 5072।
+ There are no comments
Add yours