देहरादून, 11 मार्च। राजधानी दून से लखनऊ के लिए देश की सबसे हाई स्पीड ट्रेन वंदे भारत आज मंगलवार को अपना पहला सफर तय करेगी। अभी तक देहरादून-दिल्ली के बीच ही वंदे भारत ट्रेन चल रही है। वर्चुअल माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। रवानी गे समय राज्यपाल, मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव और रेलवे के प्रमुख अधिकारी मौजूद रहेंगे। देहरादून से लखनऊ के बीच वंदे भारत ट्रेन चलाने की तैयारी लंबे समय से चल रही थी।
दरअसल, देहरादून से लखनऊ के लिए नई वंदे भारत ट्रेन की शुरुआत की जा रही है। रेलवे से जारी कार्यक्रम के अनुसार सुबह 9:30 बजे इस ट्रेन को रवाना किया जाएगा। इससे पहले रेलवे स्टेशन पर 8:30 बजे से कार्यक्रम होगा। इस कार्यक्रम के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीसी के माध्यम से रेलवे से जुड़ी कई परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे। इस बार इस कार्यक्रम में एक स्टेशन एक उत्पाद कार्यक्रम की भी शुरुआत की जा रही है।
8 घंटे में सफर होगा पूरा
देहरादून से लखनऊ तक का सफर 8 घंटे में पूरा कराया जाएगा। लखनऊ से देहरादून जाने वाले यात्रियों को अभी तक देहरादून-हावड़ा एक्सप्रेस और जनता एक्सप्रेस का सफर करना पड़ता है। देहरादून-हावड़ा एक्सप्रेस से लखनऊ से देहरादून पहुंचने में 10 घंटे 15 मिनट और जनता एक्सप्रेस से 13 घंटे 20 मिनट का समय लगता है। वंदे भारत ट्रेन से यह सफर 8 घंटे 15 मिनट में पूरा हो जाएगा।
पांच स्टेशनों पर रुकेगी ट्रेन
देहरादून-लखनऊ वंदे भारत ट्रेन पांच स्टेशनों पर रुकेगी। देहरादून से चलकर वंदे भारत ट्रेन हरिद्वार, मुरादाबाद, बरेली, शाहजहांपुर और आलमनगर में रुकने के बाद लखनऊ पहुंचेगी।
सप्ताह में 6 दिन चलेगी ट्रेन
देहरादून के स्टेशन अधीक्षक रविंद्र कुमार का कहना है कि सप्ताह में सोमवार को छोड़कर वंदे भारत ट्रेन 6 दिन चलेगी। 12 मार्च को उद्घाटन के बाद देहरादून से सुबह 9:30 बजे वंदे भारत ट्रेन लखनऊ के लिए रवाना होगी। वहीं, 13 मार्च से समय सारणी के अनुसार सुबह 5:25 बजे वंदे भारत ट्रेन लखनऊ से चलेगी। दोपहर 1:35 बजे यह ट्रेन देहरादून पहुंचेगी। यही ट्रेन देहरादून से दोपहर 2:25 बजे लखनऊ के लिए रवाना होगी। रात 10:40 बजे यह लखनऊ पहुंचेगी।
+ There are no comments
Add yours