कोटद्वार, 2 मार्च। क्षेत्र की जनता को भाबर से जोड़ने वाले मालन नदी पर बने पुल के पुनर्निर्माण को लेकर आज विधानसभा अध्यक्ष ऋतु भूषण खंडूड़ी ने भूमि पूजन कर शिलान्यास किया है। मालन पुल का पुनर्निर्माण करीब 26 करोड़ 65 लाख की लागत से किया जाएगा, जिसमें 12 पिल्लर के माध्यम से पुल का पुनर्निर्माण होगा।
बरसात से ढह गया था मालन नदी पर बना पुल
बता दें कि बीते साल हुई भारी बरसात के कारण मालन नदी के पुल के बीच का हिस्सा पानी के तेज बहाव के चलते ढह गया था और पिल्लर धंसने से एक युवक की मौत भी हो गई थी। पुल के पुनर्निर्माण को लेकर विधानसभा अध्यक्ष ऋतु भूषण खंडूड़ी लगातार प्रयास कर रही थी।
24 फरवरी को सरकार ने दी थी वित्तीय स्वीकृति
13 जुलाई 2023 को आपदा की भेंट चढ़े पुल का पुनर्निर्माण के लिए विभाग द्वारा टेंडर प्रक्रिया निकाली गई। 24 फरवरी पुल के निर्माण के लिए सरकार ने वित्तीय स्वीकृति प्रदान की। राज्य सरकार द्वारा नवम्बर 2022 में पुलों का सेफ्टी ऑडिट करवा गया था, जिसमें 36 पुल आवागमन के लिए सुरक्षित नहीं थे, जिसमें मालन नदी पर बना पुल भी शामिल था।
तय समय में पूरा हो जाएगा पुल का पुनर्निर्माण कार्य
PWD निर्माण खंड दुगड्डा के अधिशासी अभियंता ने बताया कि मालन का निर्माण तय समय में पूरा कर लिया जाएगा। वहीं मालन नदी पर कलालघाटी मवाकोट कोटद्वार पुल का प्रथम चरण के सर्वे का कार्य तेजी से किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार से वित्तीय स्वीकृति मिलने के बाद कोटद्वार भाबर को जोड़ने के लिए एक नये पुल का निर्माण भी किया जाएगा।
+ There are no comments
Add yours