उत्तराखंड की 3 लोकसभा सीटों के लिए पुराने चेहरे फाइनल, पौड़ी और हरिद्वार सीट पर सस्पेंस

1 min read

देहरादून, 2 मार्च। 2024 लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने प्रत्याशियों की पहली लिस्ट भी जारी कर दी है। इस लिस्ट में बीजेपी हाईकमान ने उत्तराखंड की तीन लोकसभा सीटों पर नाम रिपीट किये हैं। इन तीन लोकसभा सीटों में अल्मोड़ा, टिहरी गढ़वाल, नैनीताल लोकसभा सीट हैं। इन तीनों सीटों पर बीजेपी ने पुराने चेहरों पर ही भरोसा जताया है।

बता दें उत्तराखंड में लोकसभा की पांच सीटें हैं। पांचों सीटों पर भाजपा का कब्जा है। जिनमें हरिद्वार से रमेश पोखरियाल निशंक सांसद हैं, जिन्हें मोदी 2.0 सरकार में केंद्रीय शिक्षा मंत्री की जिम्मेदारी दी गई थी, मगर स्वास्थ्य कारणों का हावाला देते हुए उन्होंने मंत्री ने पद से इस्तीफा दिया था। इस सीट पर अभी फैसला नहीं किया गया है। दूसरी लोकसभा सीट नैनीताल उधमसिंह नगर सीट है। यहां से अजय भट्ट मोदी सरकार में केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री हैं। इस बार भी बीजेपी ने उन पर भरोसा जताया है। उन्हें इस बार भी नैनीताल लोकसभा सीट से चुनावी मैदान में उतारा गया है।

पौड़ी गढ़वाल सीट पर सस्पेंस कायम
तीसरी लोकसभा सीट पौड़ी गढ़वाल है, जहां से तीरथ सिंह रावत सांसद हैं। तीरथ सिंह रावत को सांसदी के कार्यकाल के बीच ही उत्तराखंड का मुख्यमंत्री बनाया गया था, मगर राजनैतिक कारणों से चलते उन्हें हटाकर पुष्कर सिंह धामी को मुख्यमंत्री बनाया गया। इस सीट पर भी पशोपेश की स्थिति है। इस पर भी फैसला नहीं लिया गया है।

टिहरी से माला राज्यलक्ष्मी शाह को फिर से टिकट
टिहरी लोकसभा चौथी लोकसभा सीट है। यहां से माला राज्यलक्ष्मी शाह लंबे समय से यहां से सांसद हैं। उन्हें भी बीजेपी ने फिर रिपीट किया है। अल्मोड़ा पिथौरागढ़ सीट अजय टम्टा सांसद हैं। पहले कार्यकाल में वे मोदी सरकार में कपड़ा राज्यमंत्री थे। इस बार एक बार फिर से अजय टम्टा को बीजेपी ने चुनावी मैदान में उतारा है।

केंद्रीय नेतृत्व के पास एक-एक सीट की कुंडली
सूत्रों के मुताबिक, केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक के दौरान उत्तराखंड की एक-एक सीट राजनीतिक समीकरण, विपक्षी दलों की ताकत और कमजोरियों पर चर्चा हुई। केंद्रीय नेतृत्व ने कांग्रेस, सपा, बसपा समेत सभी दलों की कुंडली तैयार की है। सूत्रों के मुताबिक, बैठक के दौरान इसका प्रस्तुतीकरण भी दिया गया।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours