इंटर का छात्र देर से परीक्षा देने पहुंचा, स्कूल ने लौटाया, रुड़की के जंगल में पेड़ सेे लटका मिला शव

1 min read

रुड़की, 28 फरवरी। रुड़की के पिरान कलियर थाना क्षेत्र में इंटरमीडिएट की परीक्षा देने आए छात्र का शव संदिग्ध परिस्थितियों में जंगल में मिला है। वहीं, सूचना मिलने के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भिजवाया। बताया जा रहा है कि छात्र को परीक्षा केंद्र में पहुंचने में ज्यादा देर हो ही थी, जिससे उसे परीक्षा में शामिल नहीं किया गया। बहरहाल पूरे मामले की छानबीन की जा रही है।

परीक्षा छूटने से थोड़ी देर पहुंचा था गुरमीत
बता दें कि उत्तर प्रदेश के ग्राम नियामू चरथावल निवासी (18 वर्षीय) गुरमीत इंटरमीडिएट की परीक्षा में शामिल होने के लिए पिरान कलियर थाना क्षेत्र के हद्दीपुर गांव स्थित एक इंटर कॉलेज में आया था। बहुत लेट होने के कारण वह परीक्षा में शामिल नहीं हो पाया और उसकी परीक्षा छूट गयी। जब गुरमीत परीक्षा केंद्र से घर वापस नहीं पहुंचा, तो परिजनों ने उसकी तलाश की। वहीं, बुधवार को रांगढ़वाला गांव स्थित बिजली घर के पास स्थित जंगल में गुरमीत का शव संदिग्ध परिस्थितियों में बरामद हुआ है।

गुरमीत देर से पहुंचा था परीक्षा केन्द्र
कलियर थानाध्यक्ष थाना दिलबर सिंह नेगी ने बताया कि इंटर की परीक्षा देने आए छात्र का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिलने का मामला सामने आया है। छात्र परीक्षा समाप्त होने से कुछ समय पहले ही केंद्र पर पहुंचा था, इसलिए वह परीक्षा में शामिल नहीं हो पाया। उन्होंने कहा कि प्रथम दृष्टया गुरमीत द्वारा आत्महत्या करने की बात सामने आई है। बहरहाल मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भिजवा दिया गया है।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours