Ajay mohan semwal , Dehradun
सीबीआई ने कोर्ट में कहा 21 सितंबर को परीक्षा में जाने से पहले खालिद ने सुमन से सेटिंग की
सुबह 7:55 पर सुमन को किया था मैसेज
खालिद ने मैसेज में कहा था मैडम थोड़ा सा टाइम निकाल लियो , आज 11:30 बजे सिस्टर का एग्जाम है 20 MQC सॉल्व कर देना प्लीज
सुमन ने 8:02 पर ओके लिखकर रिप्लाई दिया
सुबह 11:35 पर सुमन के फोन पर तीन पेज पर लिखे 12 प्रश्न पहुंचे जिनको सुमन ने 10 मिनट के भीतर सॉल्व करके खालिद के नंबर पर भेज दिया
इस फोन को खालिद की बहन सबिया चल रही थी उसने उत्तर खालिद के फोन पर वापस भेज दिए
सीबीआई कोर्ट में पेश किए गए तथ्यों से प्रोफेसर सुमन की पेपर लीक में संलिप्त उजागर हुई