
स्टूडेंट्स क्रॉनिकल्स ब्यूरो
देहरादून,28 मार्च 2025!
शिक्षा जीवन के लिए जीवन वतन के लिए- एम के पी पीजी कालेज देहरादून के एन एस एस विशेष शिविर में छठे दिन एम के पी (पी जी) कॉलेज से भगतसिंह कॉलोनी तक रैली निकाली गई। रैली मे नशा मुक्त युवा स्वस्थ युवा, नशा एक बीमारी है, स्वच्छ देहरादून जैसे नारों के साथ जनजागरण किया गया। कार्यक्रम अधिकारी डा. ममता सिंह के नेतृत्व में 45 छात्राएं प्रतिभाग कर रही हैं । दिन रात के विशेष शिविर सामाजिक सद्भाव के लिए, एकता के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं साथ ही प्रतिभा प्रदर्शन का मंच भी प्रदान करते हैं!
राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर 23 मार्च से एम के पी इंटर कॉलेज में चल रहा है । शिविर का समापन 29 मार्च को प्रमाणपत्र वितरण के साथ संपन्न होगा !