56 करोड़ की लागत से बनेगी 750 मीटर लंबी होगी सतपुली झील, सीएम धामी ने किया शिलान्यास

0 min read

डॉ. अजय मोहन सेमवाल। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज पौड़ी के सतपुली पहुंचे. यहां सीएम धामी ने विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया. जिसमें मुख्यतः सतपुली झील जो कि 56 करोड़ की लागत से बनाई जानी है उसका शिलान्यास करते हुए क्षेत्र को पर्यटन की दृष्टि से विकसित करने की घोषणा भी की है.

झील बनते ही वाटर स्पोर्ट्स का आयोजन भी होगा
जनपद पौड़ी के सतपुली में 56 करोड़ की लागत से झील का निर्माण किया जाना है. इस झील के निर्माण कार्य पूर्ण होने के बाद यहां पर वॉटर स्पोर्ट्स का आयोजन किया जाएगा. इसके साथ ही दूर दूर से पर्यटक यहां पहुंचकर झील का आनंद ले पाएंगे. पूरे क्षेत्र को पर्यटन की दृष्टि से विकसित करने के लिए झील काफी फायदेमंद साबित होगी. पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने कहा पूरे क्षेत्र के विकास को लेकर लगातार कार्य किये जा रहे हैं. उन्होंने कहा आज यहां झील का शिलान्यास किया गया है. इसके साथ ही यहां पर पैराग्लाइडिंग की शुरुआत की जाएगी.

750 मीटर लंबी झील दो साल में होगी तैयार
सिंचाई विभाग के प्रबंधक अभियंता शुभाष चंद्र पांडे ने बताया 56 करोड़ की लागत से बनने वाली इस झील का निर्माण कार्य शुरू करवा लिया गया है. 2 साल में इसका निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा. यह झील 750 मीटर लंबी होगी. झील के निर्माण कार्य पूर्ण होने के बाद स्थानीय लोगों को भी रोजगार मिलेगा. झील निर्माण के बाद यहां प वॉटर स्पोर्ट्स की गतिविधियों की जाएंगी. इसके साथ ही यहां स्थानीय लोगों के होटल व अन्य व्यवसाय भी चलेंगे. जिससे लोगों को अच्छा रोजगार मिल पाएगा.

स्थानीय निवासियों ने बताया जनपद पौड़ी में लैंसडाउन के नजदीक होने के चलते यहां पर पर्यटकों की संख्या में तेजी से इजाफा होगा. यहां पर लंबे समय से झील निर्माण की मांग की जा रही थी. अब झील निर्माण का कार्य भी शुरू हो गया है.

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours