आगरा, 19 फरवरी। उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (UPMRC) ने जामा मस्जिद भूमिगत स्टेशन का नाम मनकामेश्वर मेट्रो स्टेशन कर दिया है। प्रदेश सरकार का आदेश आने के बाद स्टेशन पर होर्डिंग भी लगा दिए हैं। बीते साल जुलाई में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मेट्रो के निरीक्षण के वक्त इसका एलान किया था।
UPMRC के उप महाप्रबंधक पंचानन मिश्रा ने बताया कि पहले कॉरिडोर में ताज पूर्वी से सिकंदरा तक 13 स्टेशन हैं। इसमें प्राथमिकता में ताज पूर्वी से जामा मस्जिद स्टेशन (अब मनकामेश्वर मेट्रो स्टेशन) है। दरअसल, पिछले साल 20 जुलाई को मुख्यमंत्री ने योगी आदित्यनाथ ने आगरा मेट्रो का निरीक्षण भी किया था। स्थानीय लोगों ने मुख्यमंत्री से जामा मस्जिद का नाम स्थानीय प्राचीन शिव मंदिर मनकामेश्वर के नाम पर करने की मांग उठाई थी। तब मुख्यमंत्री की तरफ से इस बात आश्वासन दिया था।
26 से 28 फरवरी तक पीएम मोदी कर सकते हैं उद्घाटन
26 से 28 फरवरी तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसका उद्घाटन कर सकते हैं। बता दें कि पीएम मोदी ने 2020 में आगरा में मेट्रो परिजोयना की घोषणा की थी। पीएम ने घोषणा करते हुए कहा था कि आगरा का पुरातन इतिहास रहा है, लेकिन अब इसमें आधुनिकता का मिश्रण हो रहा है। पीएम ने कहा था कि आगरा यूपी में मेट्रो परियोजना वाला सातवां जिला बन गया है।
सीसीआरएस अब 21 को आएंगे आगरा
चीफ कमिश्नर ऑफ रेलवे सेफ्टी (सीसीआरएस) जगन कुमार गर्ग का आगरा आना स्थगित हो गया है। उनकी सेहत खराब है। अब वह 21 फरवरी को आगरा आएंगे। वह दो दिन मेट्रो ट्रेन में यात्रियों की सुरक्षा और रक्षा का ऑडिट करेंगे। उनकी एनओसी के बाद ही मेट्रो ट्रेन का संचालन हो सकेगा।
भगवान शिव ने स्थापित किया था शिवलिंग
मंदिर प्रशासक हरिहर पुरी के अनुसार, मान्यता है कि द्वापर युग में मथुरा में श्री विष्णु के अवतार श्रीकृष्ण के बाल रूप के दर्शन के लिए भगवान शिव कैलाश से आए थे। रात में भगवान शिव ने यहां साधना की थी। उन्होंने कामना की थी कि बालरूप श्रीकृष्ण को गोद में खिला लेंगे तो यहां शिवलिंग स्थापित करेंगे। मनोकामना पूर्ण होने पर भगवान ने मथुरा वापसी पर यहां शिवलिंग स्थापित किया था। मेट्रो का नाम मनकामेश्वर स्टेशन होने पर आगरावासियों को खुशी हुई है।
+ There are no comments
Add yours