डॉ. अजय मोहन सेमवाल। सीबीएसई यानी सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन ने छात्राओं को स्कॉलरशिप देने का फैसला किया है. जिसके लिए पात्र छात्राएं ऑनलाइन आवेदन जमा करा सकती हैं. इसके बाद छात्राएं इस स्कीम का लाभ उठा सकती हैं. यह स्कॉलरशिप ऐसी छात्राओं को दी जा रही है, जो सिंगल गर्ल चाइल्ड हैं. जो सीबीएसई में स्कॉलरशिप पाने के लिए तय समय सीमा पर आवेदन करेंगी.
CBSE सिंगल गर्ल चाइल्ड स्कॉलरशिप 2024
दरअसल, सिंगल गर्ल चाइल्ड छात्रवृत्ति के लिए सीबीएसई ने अपनी प्रक्रिया शुरू कर दी है. इसके तहत इस योजना के दायरे में आने वाली छात्राएं या उनके माता-पिता सीबीएसई में आवेदन कर सकते हैं. इस योजना को नाम के अनुसार ही ऐसी छात्राओं के लिए शुरू किया गया है, जो माता-पिता की इकलौती पुत्री हैं. इस योजना का लाभार्थी बनने के लिए ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है. इसके बाद सीबीएसई के माध्यम से आवेदन के आधार पर छात्राओं को स्कॉलरशिप का लाभ दिया जाएगा.
23 दिसंबर तक ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि
सीबीएसई की इस योजना का लाभ लेने के लिए छात्राएं आवेदन कर सकती हैं. आवेदन की प्रक्रिया को शुरू कर दिया गया है और इसमें 23 दिसंबर तक ऑनलाइन आवेदन किए जा सकते हैं. खास बात ये है कि सीबीएसई ने इसके लिए सीबीएसई से मान्यता प्राप्त विद्यालयों को भी दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं. ऐसे में योजना से संबंधित जानकारी सीबीएसई कार्यालय से ली जा सकती है. इसके अलावा सीबीएसई से मान्यता प्राप्त विद्यालयों से भी पात्र छात्राएं योजनाओं से संबंधित जानकारियां जुटा सकती हैं.
स्कॉलरशिप पाने के लिए शर्तें
स्कॉलरशिप पाने के लिए कुछ सेवा शर्तें भी इसमें जोड़ी गई है, जिसे पूरा करने वाली छात्राएं ही इसमें आवेदन कर पाएंगी. सीबीएसई की सिंगल गर्ल चाइल्ड स्कॉलरशिप का लाभ ऐसी छात्राओं को मिलेगा, जिन्होंने साल 2024 में दसवीं कक्षा सीबीएसई बोर्ड से संबद्ध विद्यालय से पास की हो. इतना ही नहीं 11वीं कक्षा में भी सीबीएसई बोर्ड वाले विद्यालय से ही पढ़ रही हों. स्कॉलरशिप की शर्त में दसवीं कक्षा में 60% अंक पाने को भी जोड़ा गया है.
चयनित छात्राओं को मिलेंगे 2 साल तक हर महीने से 500 रुपए
वहीं, स्कॉलरशिप में चयनित छात्राओं को 2 साल तक हर महीने ₹500 दिए जाएंगे. इस दौरान आवेदन करते समय सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर छात्रा को अपने विद्यालय प्राप्त अंक और बैंक खाते से संबंधित जानकारियां भी देनी होगी. हालांकि, सीबीएसई की ओर से इस योजना को पूर्व से ही चलाया जा रहा है और पूर्व में भी उसका लाभ छात्राओं को मिलता रहा है.
+ There are no comments
Add yours