राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के निर्देश पर देहरादून स्थित राष्ट्रपति आशियाना को पहली बार आम जनता के लिए खोला जाएगा

0 min read
डॉ. अजय मोहन सेमवाल। उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के राजपुर रोड स्थित ऐतिहासिक राष्ट्रपति आशियाना अगले साल 2024 अप्रैल माह से जनता के लिए खोल दिया जाएगा. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के निर्देश पर जनता के लिए राष्ट्रपति आशियाना को खोला जाएगा. जिसको लेकर शनिवार को राष्ट्रपति सचिवालय के अधिकारी देहरादून पहुंचे. राष्ट्रपति सचिवालय में अपर सचिव डॉ. राकेश गुप्ता ने राज्य सरकार के अधिकारियों के साथ उच्च स्तरीय बैठक कर आशियाना को जनता के लिए खोलने पर चर्चा किया. साथ ही आशियाना में जनता के लिए जरूरी सुविधाएं जुटाने के निर्देश दिए हैं.
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के निर्देश पर देहरादून स्थित 186 साल पुराने राष्ट्रपति आशियाना को अब आम जनता के लिए खोला जा रहा है. करीब 21 एकड़ क्षेत्रफल में फैले इस आशियाना परिसर का इस्तेमाल अभी सिर्फ राष्ट्रपति बॉडीगार्ड (पीबीजी) की ओर से किया जा रहा है. आशियाना परिसर को आम जनता के लिए खोलने से पहले तमाम तैयारियों के लिए शनिवार को आशियाना परिसर में मौजूद राष्ट्रपति सचिवालय में अपर सचिव डॉ. राकेश गुप्ता ने उच्च स्तरीय बैठक कर उत्तराखंड सरकार के उच्चाधिकारियों के साथ विचार विमर्श किया.
बैठक के दौरान तय किया गया कि आम जनता, आशियाना परिसर के मुख्य भवन तक प्रवेश कर सकेगी. इस दौरान लोगों को राष्ट्रपति आशियाना के साथ ही भारतीय सेना की 251 साल पुरानी रेजीमेंट पीबीजी के इतिहास और इसके 186 साल पुराने अस्तबल से भी रूबरू होने का मौका मिल सकेगा. जनता परिसर के खूबसूरत बाग, कैफेटिरिया का भी आनंद उठा सकेंगे. बैठक में परिसर को आम जनता के लिए खोलने से पहले बिजली, पानी, पार्किंग की सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं.

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours