डॉ. अजय मोहन सेमवाल। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) द्वारा रानी लक्ष्मीबाई जयंती को राष्ट्रीय स्त्री शक्ति दिवस के रूप में मनाया गया। जिसके उपलक्ष में रानी लक्ष्मीबाई जयंती के उपलक्ष में शोभा यात्रा निकाली जिसमें भारत माता की जय, वन्दे मातरम् के नारे तथा झांसी की रानी को याद किया गया तथा इस अवसर पर विभिन्न स्थानों में संगोष्ठियां भी की गई।
अभाविप देहरादून महानगर सहमंत्री वंशिका राणा ने कहा कि हम सभी को भी रानी लक्ष्मी बाई की तरह निडर, साहसी सभी कला क्षेत्र का ज्ञान होना चाहिए। हमारे अंदर भी आपार शक्ति है, हमें अपनी क्षमताओं को जानते हुए समाज के हर क्षेत्र में राष्ट्र प्रथम के भाव से अग्रणी भूमिका निभानी होगी।
शोभा यात्रा में विभाग छात्रा प्रमुख शालनी बिष्ट, विभाग सह छात्रा प्रमुख आक्षी मल्ल, शिवानी रावत, रचना मेहर, कृतिका, वर्षा राणा, सोनी, मनीषा, आयुषी पैन्यूली, विभाग प्रमुख डॉ कौशल कुमार, प्रांत पत्रिका प्रमुख डॉ अजय मोहन, विभाग संगठन मंत्री नागेंद्र बिष्ट महानगर मंत्री यशवंत पंवार, महानगर संगठन मंत्री प्रमेश जोशी, छात्रसंघ महासचिव सुमित कुमार, ऋषभ मल्होत्रा, आकाश, सचिन, देवेंद्र दानू , अमन आदि उपस्तिथ रहें।
+ There are no comments
Add yours