रामनगर, 16 फरवरी। भारत सरकार के प्रतिष्ठित संस्थान राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय (NSD) के अंतर्गत ‘भारत रंग महोत्सव-इंटरनेशनल थियेटर फेस्टिवल 2024’ की 6 दिवसीय ओपनिंग सेरेमनी आयोजित की गई। सतपाल महाराज ने भारत रंग महोत्सव को वैश्विक एकता को बढ़ावा देने का सफल प्रयास बताया। उन्होंने कहा कि भारत में नाट्यशास्त्र भरतमुनि के समय से लोक और शास्त्र के बीच अध्ययन और प्रदर्शन का विषय रहा है। कला साहित्य और संस्कृति हमारे जीवन-दर्शन का हिस्सा है। थिएटर भी इसका एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। थियेटर दर्शकों के सामने भावनाओं को जीवंत करने का सशक्त माध्यम है।
नाटकों का प्रदर्शन संस्कार और संस्कृति को करेगा सशक्त
पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि देवभूमि भी अपने लोक रंग के लिए खास तौर पर जानी जाती है। उन्हें खुशी है कि भारत रंग महोत्सव के 25 वर्ष का यह आयोजन देश के जिन चुनिंदा शहरों में हो रहा है, उनमें से देवभूमि का भी स्थान है। देश के अलग-अलग शहरों में चलने वाले इस 21 दिवसीय थिएटर फेस्टिवल में 150 (एक सौ पचास) से अधिक नाटकों का प्रदर्शन, कार्यशालाएं, चर्चाएं और मास्टर क्लास का कार्यक्रम हमारे संस्कार और संस्कृति दोनों को सशक्त करेगा।
वेडिंग डेस्टिनेशन के रूप में उभर रहा उत्तराखंड
पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि उत्तराखंड अब वेडिंग डेस्टिनेशन के रूप में अपनी पहचान बना रहा है। जिससे अब लोग विदेशों को नहीं, बल्कि आने वाले समय में उत्तराखंड की अलग-अलग जगह को वेडिंग डेस्टिनेशन के रूप में चुनेंगे। उन्होंने कहा कि रामनगर पर्यटन नगरी है, इसलिए वह 16 सीटर हेलीपेड चलाने को लेकर मुख्यमंत्री और केंद्र में बात करेंगे।
सतपाल महाराज ने चुनाव लड़ने की बात का किया खंडन
सतपाल महाराज ने नेशनल हाईवे 309 रामनगर से बदरीनाथ के मार्गों का चौड़ीकरण और उन्हें दुरुस्त करने को लेकर कहा कि इस मामले में हमारी केंद्र से बात चल रही है, जल्द ही इस पर निर्णय सामने आएगा। इसके अलावा उन्होंने हरिद्वार-पौड़ी लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने की बात का खंडन किया है।
+ There are no comments
Add yours