उत्तराखंड लोअर PCS परीक्षा का रिजल्ट जारी हो चुका है। अपने मेहनत व लगन से बहुत से अभ्यर्थियों ने परीक्षा में सफलता हासिल कि। देहरादून के नालापानी रोड में स्थित राजकीय सेवा में चयनित GS vision institute के छात्रों ने उत्तराखंड सरकार के लोअर PCS परीक्षा में उत्तम प्रदर्शन किया है।
GS vision के 10 अभ्यर्थी राज्य सरकार के विभिन्न विभागों में अधिकारी पदों के लिए चुने गए हैं। अभ्यर्थियों के राजकीय सेवा में चयनित होने से GS vision institute में खुशी का माहौल बना हुआ है। संस्थान के निदेशक अरविंदर सिंह ने यह उपलब्धि हासिल करने पर सभी चयनित छात्र छात्राओं को शुभकामनाएं दी। और साथ ही उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना भी की।
संस्थान के निदेशक अरविंदर सिंह ने चयनित अभ्यर्थियों और विभागों सूची जारी की।
1- Pradeep Singh (nayab tehsildar)
2- Manish Negi (marketing inspector)
3- Pushkar Singh rawat (supply inspector)
4- Kiran (deputy jailor)
5- Pradeep Kumar (supply inspector)
6- Akhilesh Kumar (marketing inspector)
7- Surendra Singh (marketing inspector)
8- Pradeep Pant (supply inspector)
9- Rajat Mehta (labour enforcement officer)
10- Renu Tiruva (marketing inspector)
+ There are no comments
Add yours