दिल्ली से देहरादून के लिए एलिवेटेड एक्सप्रेसवे लगभग तैयार, नवंबर में पीएम मोदी कर सकते हैं उद्घाटन, सिर्फ ढाई घंटे में दिल्ली से देहरादून
डॉ. अजय मोहन सेमवाल। देहरादून से महज ढाई घंटे में देश की राजधानी दिल्ली पहुंचने का सपना जल्द ही साकार होने जा रहा है. उम्मीद है कि अगले 1 से 2 महीने के भीतर दिल्ली देहरादून एलिवेटेड रोड का शुभारंभ किया जा सकता है. एक्सप्रेसवे का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे. दिल्ली- देहरादून एलिवेटेड एक्सप्रेसवे की तमाम खासियत हैं, जो न सिर्फ लोगों को काफी पसंद आएंगी, बल्कि वन्य जीव संरक्षण के दृष्टिगत भी कारगर साबित होंगी.
दिल्ली देहरादून एलिवेटेड एक्सप्रेसवे
दिल्ली-देहरादून एलिवेटेड रोड का काम जोर शोर से चल रहा है. वर्तमान स्थिति यह है कि देहरादून की तरफ से एलिवेटेड रोड का अधिकांश काम पूरा हो चुका है. उत्तराखंड सीमा पर टनल निर्माण का काम चल रहा है. इसके साथ ही टनल से कुछ किलोमीटर के बीच सड़क को दुरुस्त करने के साथ ही सुरक्षा संबंधित उपाय किए जा रहे हैं. दिल्ली देहरादून एक्सप्रेसवे का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा, देहरादून के आशारोड़ी से लेकर मोहंड तक का क्षेत्र है, क्योंकि इस हिस्से में एलिवेटेड रोड बनाई गई है, जो जंगल और बरसाती नाले के ऊपर से होकर गुजरेगी.
नवंबर तक बन जाएगा एलिवेटेड एक्सप्रेसवे
उम्मीद है कि 14,285 करोड़ रुपए की लागत से बन रहे दिल्ली देहरादून एक्सप्रेसवे का निर्माण कार्य नवंबर महीने तक पूरा हो जाएगा. इसके बाद नवंबर महीने के अंत में इस एक्सप्रेसवे का सेफ्टी ऑडिट कराए जाने के बाद दिसंबर महीने में इस पर सफर शुरू हो जाएगा. दिल्ली देहरादून एक्सप्रेसवे की कुल लंबाई 213 किलोमीटर है.
यह देश की तीसरी एलिवेटेड रोड है, जो पूरी तरह से अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है. इसके साथ ही इस एलिवेटेड रोड की तमाम खूबियां हैं. इनमें मुख्य रूप से वन्य जीव संरक्षण को ध्यान में रखते हुए भी इस एलिवेटेड रोड पर काम किए गए हैं.
देहरादून से दिल्ली ढाई घंटे में पहुंचेंगे
दिल्ली-देहरादून एलिवेटेड एक्सप्रेसवे का निर्माण कार्य पूरा होने के बाद देहरादून से दिल्ली की दूरी 6 घंटे से घटकर करीब ढाई घंटे हो जाएगी. इसके साथ ही हरिद्वार से दिल्ली का सफर 2 घंटे और ऋषिकेश से दिल्ली पहुंचने का सफर सिर्फ 3 घंटे का हो जायेगा. इस एलिवेटेड रोड की खास बात ये है कि इस एक्सप्रेसवे पर एशिया का सबसे लंबा वाइल्डलाइफ कॉरिडोर बन रहा है. इस कॉरिडोर के ऊपर वाहन चलेंगे तो वहीं, कॉरिडोर के नीचे हाथी समेत अन्य वन्य जीव आ जा सकेंगे. करीब 213 किलोमीटर लंबे देहरादून-दिल्ली एक्सप्रेसवे का काम कुल 11 चरण में चल रहा है. इस एक्सप्रेसवे का काम नवंबर 2024 तक पूरा होने की संभावना है.
एलिवेटेड एक्सप्रेसवे में वन्य जीवों का विशेष ध्यान
दिल्ली से देहरादून आने वाले यात्रियों को एलिवेटेड रोड पर सफर करने के दौरान उत्तराखंड राज्य की खूबसूरत पहाड़ियों के दीदार होंगे. एलिवेटेड रोड, का करीब 12 किलोमीटर हिस्सा जंगलों के बीच से होकर गुजरेगा. साथ ही दोनों तरफ पहाड़ियां नजर आएंगी. लिहाजा आने वाले यात्रियों को देवभूमि में पहुंचने से पहले ही उत्तराखंड की खूबसूरत पहाड़ियों और प्राकृतिक सौंदर्य का दीदार हो जाएगा. एलिवेटेड रोड का करीब 12 किलोमीटर हिस्सा राजाजी नेशनल पार्क के जंगल के बीच से गुजरेगा. इसको देखते हुए कॉरिडोर भी बनाए गए हैं, ताकि जंगली जानवर भी आसानी से एलिवेटेड रोड के नीचे से आवाजाही कर सकें.
एलिवेटेड रोड पर साउंड बैरियर
अत्यधिक शोरगुल से वन्य जीव विचलित हो जाते हैं. खासकर रात के समय जब वाहन चलते हैं और हॉर्न बजाते हैं, तो उसकी ध्वनि काफी दूर तक सुनाई देती है. यही वजह है कि राजाजी नेशनल पार्क के बीच से गुजरने वाले इस एलिवेटेड रोड के हिस्से में ध्वनि नियंत्रण सेंसर भी लगाए गए हैं.
दिल्ली से देहरादून तक जो एलिवेटेड रोड बन रही है, वो एक विशेष रूट है, जिससे यात्री दिल्ली से देहरादून बेहद कम समय में पहुंच सकेंगे. साथ ही चारधाम यात्रा और प्रदेश के पर्यटक स्थलों पर आने वाले यात्रियों के लिए भी ये एलिवेटेड रोड काफी फायदेमंद होगी.
अजय टम्टा, सड़क परिवहन एवं राजमार्ग राज्यमंत्री
10 स्थानों पर विशेष सुविधाएं
इस दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे के तैयार होने के बाद इसका फायदा पूरे प्रदेशवासियों को मिलेगा. इस एलिवेटेड रोड में 10 जगहों पर वे साइड एमिनिटिज भी दे रहे हैं. जहां पर लोगों के रुकने, खाने पीने की व्यवस्था, शौचालय की सुविधा उपलब्ध होगी. इसके साथ ही पेट्रोल पंप और ई चार्जिंग स्टेशन की सुविधा भी मौजूद होगी. राजाजी नेशनल पार्क से जुड़े हुए क्षेत्र में सेंसर भी लगाए गए हैं, जो ध्वनि को कम करेंगे, ताकि वन्य जीव विचलित न हों. कुल मिलाकर अत्याधुनिक तकनीकी और सुविधाओं को देखते हुए एलिवेटेड रोड तैयार की जा रही है.
+ There are no comments
Add yours