अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद देहरादून दो दिवसीय जिला अभ्यास वर्ग स्वामी रामतीर्थ मिशन आश्रम में संपन्न

1 min read

डॉ. अजय मोहन सेमवाल। वर्ग का उद्घाटन 9 की शाम 5 बजे प्रदेश अध्यक्ष डॉ ममता सिंह, प्रदेश मंत्री ऋषभ रावत, जिला सयोंजक अर्जुन नेगी और महानगर संगठन मंत्री प्रमेश जोशी द्वारा द्वीप प्रज्वलन कर किया गया। वर्ग विभिन्न सत्रों में 10 की दोपहर 2 बजे संपन्न हुआ। वर्ग में संगठन के विभिन्न संगठनात्मक विषयों की जानकारी छात्र छात्राओं की दी गयी।

डॉ ममता सिंह जी ने अभाविप की उद्घाटन प्रस्ताविकी के प्रथम सत्र में संगठन की जानकारी देते हुए कहा की अभाविप छात्रों के गुणों को पहचान कर उन गुणों में निखार लाने का काम करता है। प्रथम सत्र में अभाविप का इतिहास विकास की जानकारी डॉ धर्मेंद्र कुमार जी द्वारा कार्यकर्ताओं को दी गयी, डॉ साही द्वारा कहा गया की अभाविप नविन तकनिकी और भारत की संस्कृति के साथ सामजस्य बैठाकर राष्ट्र के पुनर्निर्माण में अपना योगदान दे रही है। द्वितीय सत्र विभाग प्रमुख डॉ कौशल कुमार द्वारा लिया गया जिसमें परिसर कार्य की जानकारी देते हुए कहा परिसर कार्यों के माध्यम से छात्र-छात्राओं की समस्याओं को तो दूर किया ही जाता है साथ में परिषद से जुड़े कार्यकर्ताओं के व्यक्तित्व में भी निखार आता है।

प्रदेश मंत्री ऋषभ जी ने अभाविप के विभिन्न आयामों की जानकारी देते हुए कहा की ABVP विभिन्न आयामों के माध्यम से शिक्षा के अलग- अलग छेत्रों में काम कर रही है। प्रदेश संगठन मंत्री अंकित सुन्द्रियाल जी द्वारा संगठन की “कार्यपद्धति” के बारे में जानकारी दी गई और कहा की संगठन में कार्यपद्धति की 4 विशेषता बतायी जिसमें सामूहिकता, अनामिकता, पारस्परिकता अनौपचारिकता तथा सामूहिकता के साथ गुणात्मक निर्णय का ध्यान रखना।

प्रदेश कोषाध्यक्ष प्राध्यापक रमाकांत श्रीवास्तव द्वारा “आचार पद्धति एवं व्यवहार” सत्र में कहा अभाविप के कार्यक्रम बैठक आदि पूरे देश में एक प्रकार की समरूपता बनी रहे इसके लिए आचार पद्धति आवश्यक हैं समापन भाषण में कहा विधार्थी परिषद् राष्ट्र के पुनर्निमाण की यात्रा हमारी भूमिका महत्वपूर्ण है सदेव राष्ट्र प्रथम, संगठन द्वितीय व्यक्ति अंतिम की बात ध्यान रख कर कार्य करना आगामी सदस्यता, इकाई विस्तार, छात्रसंघ चुनाव आदि में लगेंगे छात्रों की समस्याओं के लिए problem with solutions के साथ वर्ग से दुगनी ऊर्जा के साथ अपने कार्यक्षेत्र में काम करेंगे।

वर्ग में प्रांत छात्रा प्रमुख ईशा बदलवल, जिला सयोंजक अर्जुन नेगी, महानगर संगठन मंत्री प्रमेश जोशी, प्रांत खेलो सह प्रमुख सुमित कुमार, महानगर मंत्री यशवंत पंवार, पार्थ जुयाल, काजल पयाल, आक्षी मल्ल, दीपक राणा, ऋषभ महलोत्रा, ऋतिक नौटियाल, नवदीप राणा, गोविंद रावत, राहुल जुयाल, बलवीर कुंवर, सचिन नेगी, वंशिका, शालिनी, आदि कार्यकर्ता उपस्तिथ रहे ।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours