डॉ. अजय मोहन सेमवाल। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) की देहरादून जिले का दो दिवसीय “जिला अभ्यास वर्ग” स्वामी रामतीर्थ मिशन आश्रम कुठालगेट मसूरी रोड में शुभारंभ हुआ।
उद्घाटन में अभाविप प्रदेश अध्यक्ष डा. ममता सिंह, प्रदेश मन्त्री ऋषभ रावत, जिला संयोजक अर्जुन नेगी, महानगर संगठन मन्त्री प्रमेश जोशी जी ने दीप प्रज्वलित कर वर्ग का उद्घाटन किया गया> उद्घाटन भाषण में प्रदेश अध्यक्ष डा ममता सिंह ने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का परिचय देते हुए अभ्यास वर्ग के महत्व को कार्यकर्त्ता निर्माण और संगठन विस्तार के निमित्त रेखांकित किया।
जिला संगठन मंत्री परमेश जोशी ने वर्ग की प्रस्तावकी में अभ्यास वर्ग में होने वाले विभिन्न सत्रो की जानकारी दी और वर्ग में अनुशासन के महत्व को बताया, धर्मेंद्र कुमार शाही ने सैद्धांतिक भूमिका एवं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के इतिहास विकास पर उद्बोधन प्रस्तुत किया, परिषद के सिद्धांत लक्ष्य प्राप्त करने की दिशा में आवश्यक हैं, राष्ट्र पुननिर्माण की दिशा में परिषद 1949 से निरंतर कार्य कर रही है।
डा कौशल कुमार द्वारा परिसर कार्य सत्र में बताया कि परिसर कार्य विद्यार्थी परिषद के आधार के रूप में है, किस प्रकार श्रेष्ठ ईकाई बनायें इसके लिए कार्य करना चाहिए।
वर्ग में प्रदेश संगठन मंत्री अंकित सुन्द्रियाल, विभाग संगठन मंत्री नागेन्द्र बिष्ट, प्रदेश खेलों भारत संयोजक सुमित कुमार, प्रदेश सोशल मीडिया संयोजक हन्नी सिसोदिया, महानगर मंत्री यशवंत, प्रदेश छात्रा प्रमुख इशा बदलवाल, पार्थ, आक्षी, काजल, दीपक राणा, वंशिका राणा, आदि उपस्थित रहे
+ There are no comments
Add yours