कोटद्वार, पौड़ी। आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत शतप्रतिशत मतदान किये जाने हेतु स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता अभियान के तहत जनपद पौड़ी गढ़वाल के समस्त विकासखंडों में निरंतर रूप से विभिन्न गतिविधियां की जा रही हैं। शिक्षा विभाग द्वारा समस्त स्कूलों में विशेष ईएलसी चुनाव का पर्व, देश का गर्व थीम पर पोस्टर के माध्यम से मतदान लक्ष्य का संदेश व समस्त उपजिलाधिकारियों द्वारा मतदान जागरूक के लिए शपथ दिलाई गई।
लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढे इसके लिए स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा पोस्टर संदेश के माध्यम से लोगों को जागरूक किया गया। पिछले चुनावों में जहां कम प्रतिशत मतदान रहा उन क्षेत्रों में विशेष रूप से मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक किया जा रहा है।
जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. आशीष चौहान ने समस्त मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में अधिक से अधिक संख्या में अपना मत का प्रयोग कर लोकतंत्र में अपनी भागीदारी निभाएं। उन्होंने कहा कि हर मतदाता को बिना किसी दबाव, भेदभाव, जाति, क्षेत्रवाद जैसे मामलों से दूर रहते हुए निष्पक्ष रूप से अपना मत का प्रयोग कर एक अच्छा प्रत्याशी चुनना चाहिए।
+ There are no comments
Add yours