देहरादून, 24 सितम्बर। दून में बिंदाल पुल के पास स्थित गढ़वाल विश्वविद्यालय के उपकार्यालय का भवन तोड़ने से नाराज एबीवीपी के छात्र नेताओं ने विश्वविद्यालय के कर्मचारियों को घेर लिया। छात्र नेताओं ने कर्मचारियों को मौके पर ही पकड़कर बैठा लिया। बाद में कुलपति के प्रतिनिधि के रूप में कर्मचारियों ने लिखित आश्वासन दिया कि कार्यालय को बंद नहीं किया जाएगा।
दो दिन पहले भी एबीवीपी ने उपकार्यालय पर प्रदर्शन किया था। मंगलवार को सूचना मिली की उपकार्यालय का भवन तोड़ दिया गया है। मौके पर छात्रनेता जमा हो गए और उन्होंने हंगामा शुरू कर दिया। उनका आरोप था कि भवन के मलबे में छात्रों की डिग्रियां और अन्य दस्तावेज भी दब गए हैं।
छात्र नेताओं ने कर्मचारियों को मौके पर ही पकड़कर बैठा लिया और कहा कि जब तक कार्यालय को बंद करने का फैसला रद नहीं होता, वे किसी को जाने नहीं देंगे। इसके बाद कर्मचारियों ने मोबाइल पर विश्वविद्यालय के अधिकारियों से बातचीत की। इसके बाद कुलसचिव के प्रातिनिधि डॉ. विजयकांत पुरोहित ने लिखकर दिया कि कार्यालय को दून में बंद नहीं किया जाएगा और जल्द ही कमेटी बनाकर इसके लिए जगह तलाश की जाएगी।
आंदोलन में विभाग संगठन मंत्री नागेंद्र बिष्ट, आयुषी, ऋषभ मल्होत्रा, ऋतिक नौटियाल, नवदीप राणा, गोविंद रावत, राहुल जुयाल, बलबीर कुंवर, देवेंद्र दानू, अमन तोमर, हिमांशु सिलौरी, आदि उपस्थित रहे।
+ There are no comments
Add yours