अयोध्या, 12 सितम्बर। राम मंदिर के प्रथम स्थल पर राम दरबार की स्थापना 2025 में होली से पहले कर दी जाएगी. इसके साथ ही अक्टूबर से मंदिर के शिखर निर्माण का कार्य भी शुरू कर दिया जाएगा. यह जानकारी मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्र ने दी. राम जन्मभूमि परिसर में चल रहे मंदिर निर्माण कार्य को लेकर तीन दिवसीय निर्माण समिति की बैठक आज गुरुवार से प्रारंभ हो रही है. बैठक से पूर्व बुधवार की शाम अध्यक्ष नृपेंद् मिश्र ने राम मंदिर परिसर के चल रहे कार्यों का निरीक्षण किया था.
नृपेंद्र मिश्र ने बताया कि राम मंदिर में प्रथम तल का 90 प्रतिशत कार्य पूरा हो गया है. राम दरबार की मूर्ति के खांचे का आर्टिस्ट वासुदेव कामत ने मुआयना कर इसे पास भी कर दिया है. अब पत्थर पर कार्बिन का कार्य किया जाना है, जो नवंबर के अंत तक पूर्ण हो जाएगा. उसके बाद स्थापना के विषय पर ट्रस्ट निर्णय लेगा. अनुमान है कि 2025 के प्रारंभ माह में प्रथम तल और द्वितीय तल का पूर्ण रूप से निर्माण कर लिया जाएगा. दरबार में भगवान राम, माता सीता और तीनों भाई के साथ हनुमान जी की प्रतिमा की स्थापना त्रय मास यानी होली से पहले हो पाएगी.
बताया कि वर्तमान में चल रहे निर्माण कार्य में सबसे बड़ी चुनौती शिखर निर्माण की है. निर्माण संबंधित सभी एजेंसियों के प्रतिनिधि कल उपस्थित रहेंगे और उन्हीं की देखरेख में शिखर निर्माण का कार्य प्रारंभ होगा. जो अनुमान के अनुसार अक्टूबर के प्रथम सप्ताह से प्रारंभ हो जाएगा.
वहीं मंदिर निर्माण कार्य की प्रगति पर चर्चा करते हुए बताया कि लगभग दो माह पीछे चल रहे हैं लेकिन यह प्रयास होगा दिसंबर 2024 तक निर्माण कार्य पूरा कर लिया जाए. इसके लिए सभी एजेंसी की सहायता लेकर निर्माण कार्य को गति देना चाहते हैं. बताया कि आए दिन बरसात के कारण कार्य की निरंतरता प्रभावित होती है और पुनः उसे शुरू करने में 2 घंटे से अधिक का समय लग जाता है.
+ There are no comments
Add yours