ऋषिकेश, 20 अगस्त। ऋषिकेश से नौकरी करने पोलैंड गए दो युवकों की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि दोनों युवकों की मौत नहाने के दौरान बीच में डूबने से हुई है. पोलैंड पुलिस ने दोनों युवकों के शव को बरामद कर लिया है. जिनको अब भारत लाने की तैयारी की जा रही है. इधर, घटना की जानकारी मिलते ही युवकों के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.
पोलैंड में नौकरी करते थे दीपक सिंह राणा और अनिकेत नेगी
जानकारी के मुताबिक, इसी साल यानी अप्रैल 2024 को मूल रूप से टिहरी जिले के रहने वाले और हाल निवासी 20 बीघा ऋषिकेश गली नंबर 3 के दीपक सिंह राणा (उम्र 24 वर्ष) नौकरी करने के लिए पोलैंड गया था. पोलैंड में उसका दोस्त अनिकेत नेगी निवासी निवासी 20 बीघा ऋषिकेश भी करीब दो सालों से नौकरी कर रहा था. ऐसे में दोनों आपस में घूमने भी जाते थे.
बीच में नहाते समय दोनों डूबे
बताया जा रहा है कि बीती रविवार को दोनों दोस्त नहाने के लिए बीच पर गए. जहां एक के बाद एक दोनों बीच में डूब गए. जिनका शव आज पोलैंड पुलिस ने बरामद कर लिया है. जिसके बाद पोलैंड पुलिस ने घटना की जानकारी भारतीय दूतावास को दी. जिस पर दूतावास ने इसकी सूचना ऋषिकेश में परिजनों को दी.
ऋषिकेश का 20 बीघा क्षेत्र शोक में डूबा
वहीं, युवकों की मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. पूरे 20 बीघा क्षेत्र में भी शोक की लहर है. स्थानीय लोग लगातार दोनों युवकों के घर जाकर परिवार को सांत्वना देने का काम कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि दोनों युवकों के शव पोलैंड से भारत लाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. परिजनों के मुताबिक, दीपक सिंह राणा अपने घर में छोटा बेटा है. जबकि, अनिकेत नेगी अपने घर में बड़ा बेटा है.
+ There are no comments
Add yours